Gda : आरक्षी भर्ती में 3000 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित
जानकी शरण द्विवेदी
गोंडा। उप्र पुलिस में आरक्षी भर्ती के लिए शुक्रवार को पहले दिन की परीक्षा शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गई। जिले के 13 परीक्षा केंद्रों पर पहले दिन तीन हजार परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए शासन द्वारा मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) तय की गई है। जिला प्रशासन द्वारा उसके प्रकाश में पूरी कार्यवाही सम्पादित की जा रही है। उन्होंने बताया कि परीक्षा के पहले दिन जिले में अलग-अलग दो पालियों में 10464 परीक्षार्थियों को प्रतिभाग करना था किंतु पहली पाली में 1564 तथा दूसरी पाली में 1436 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि जिले में कुल पांच दिन परीक्षाएं होनी हैं। यहां कुल 52320 परीक्षार्थियों को आबंटित किया गया है। डीएम ने बताया कि पुलिस भर्ती परीक्षा का प्रश्न पत्र कड़ी सुरक्षा के बीच कोषागार में रखा गया है। परीक्षा को पूर्ण शुचिता के साथ संपन्न कराने के लिए 13 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 13 स्टेटिक मजिस्ट्रेट, 13 सहायक केंद्र व्यवस्थापक, 13 परीक्षा सहायक, 316 कक्ष निरीक्षक के साथ हजारों पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। साथ ही परीक्षार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रूट डायवर्जन किया गया है। जिलाधिकारी ने एलबीएस डिग्री कालेज समेत कई परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।
यह भी पढें : कलेक्ट्रेट का नाम बदले, जिला सचिवालय हो
हमारी अन्य खबरों को सीधे पोर्टल पर जाकर भी पढ़ सकते हैं। इसके लिए क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
कलमकारों से ..
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com