अलर्ट मोड पर तैनात अधिकारी, flood preparedness पर बरती जा रही सतर्कता
संवाददाता
बलरामपुर। देवीपाटन मंडल के आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील ने बुधवार को बलरामपुर कलेक्ट्रेट सभागार में flood preparedness की गहन समीक्षा की। संभावित बाढ़ की आशंका को देखते हुए उन्होंने अधिकारियों को अलर्ट मोड में रहने और सभी जरूरी इंतजाम पुख्ता रखने के निर्देश दिए।
आयुक्त ने बैठक में सबसे पहले तटबंधों पर चल रही निर्माणाधीन परियोजनाओं की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने स्पष्ट कहा कि तटबंधों के निर्माण और मरम्मत कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, क्योंकि यही flood preparedness की सबसे अहम कड़ी है। उन्होंने भंडारण स्थलों और तटबंधों पर उपलब्ध राहत सामग्री की स्थिति की जांच की और कहा कि नावें, उपकरण तथा जरूरी संसाधन समय से पहले उपलब्ध कराए जाएं।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने जानकारी दी कि जिले का कोई भी गांव इस समय बाढ़ग्रस्त नहीं है और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। उन्होंने बताया कि नदियों के जलस्तर पर लगातार निगरानी रखी जा रही है तथा संवेदनशील स्थानों पर कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। आयुक्त ने बॉर्डर इलाकों में स्वास्थ्य कैंप लगाने और मेडिकल टीमों को हर समय सक्रिय रखने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि flood preparedness केवल विभागीय तैयारियों से नहीं बल्कि स्थानीय जनता की भागीदारी से भी मजबूत होती है। इसलिए राहत और बचाव कार्यों में जनता को जागरूक करना अनिवार्य है। उन्होंने विशेष रूप से स्वास्थ्य, बिजली, सिंचाई, जल निगम और आपूर्ति विभागों को सतर्क रहने का आदेश दिया।
आयुक्त ने कहा कि दवाओं, पेयजल और खाद्यान्न की पर्याप्त आपूर्ति हर हालत में सुनिश्चित की जाए, ताकि आपदा की स्थिति में किसी भी तरह की परेशानी न हो। उन्होंने दोहराया कि किसी भी स्तर पर ढिलाई गंभीर परिणाम ला सकती है और बाढ़ प्रबंधन प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
बैठक के अंत में आयुक्त ने अधिकारियों को चेतावनी दी कि flood preparedness से जुड़ी किसी भी कमी या लापरवाही को गंभीरता से लिया जाएगा। उन्होंने जोर दिया कि हर अधिकारी अपने दायित्व का निर्वहन जिम्मेदारी से करे और यह सुनिश्चित करे कि जिले में किसी भी परिस्थिति का सामना तत्काल और प्रभावी तरीके से किया जा सके।

यह भी पढें : Filaria medicine को लेकर डर खत्म, गोंडा में लाखों ने खाई दवा
पोर्टल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h अथवा यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
कलमकारों से .. तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : अतुल द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 08619730058 E-Mail : hindustandailynews1@gmail.com
