12 ब्लॉकों के 28 लाख से अधिक लोगों को घर-घर मिलेगी सुरक्षा दवा
जिलाधिकारी ने शुरू किया Filariasis campaign, 28 अगस्त तक होगा घर-घर दवा सेवन
जानकी शरण द्विवेदी
गोंडा। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने गांधी इंटर कॉलेज में स्वयं दवा खाकर जिले में Filariasis campaign की शुरुआत की। उन्होंने जिले में फाइलेरिया उन्मूलन के लिए सामूहिक दवा सेवन अभियान की शुरुआत करते हुए लोगों से अपील की कि वे आशा कार्यकर्ताओं के आने पर दवा जरूर लें और अपने परिवार को भी प्रेरित करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह दवा Filariasis campaign का हिस्सा है और इसका उद्देश्य मरीजों का इलाज नहीं, बल्कि स्वस्थ लोगों को इस लाइलाज बीमारी से बचाना है।
जिलाधिकारी ने फाइलेरिया की गंभीरता को रेखांकित करते हुए कहा कि यह मच्छरों से फैलने वाली बीमारी है, जिसके लक्षण 10 से 15 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद सामने आते हैं। जिले में अब तक 2,169 मरीजों की पहचान हुई है, जिनमें 2,015 हाथीपांव के और 154 हाइड्रोसिल के मामले हैं। हाइड्रोसिल का ऑपरेशन संभव है, लेकिन हाथीपांव का कोई स्थायी इलाज नहीं है। ऐसे में Filariasis campaign के तहत दो वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को बचाव की दवा दी जाएगी।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. रश्मि वर्मा ने बताया कि जिले के मनकापुर, रुपईडीह, तरबगंज और वजीरगंज ब्लॉकों में संक्रमण नियंत्रण में है, इसलिए Filariasis campaign वहां नहीं चलेगा। शेष 12 ब्लॉकों में 2,305 प्रशिक्षित टीमों के माध्यम से 28.81 लाख से अधिक लोगों तक घर-घर दवा पहुंचाई जाएगी।
सीएमओ ने स्पष्ट किया कि दवा खाली पेट नहीं दी जाएगी। दवा सेवन के बाद लाभार्थी की उंगली पर विशेष निशान लगाया जाएगा, जिससे दोबारा दवा न दी जाए। गर्भवती महिलाएं, गंभीर रूप से बीमार व्यक्ति और दो वर्ष से कम उम्र के बच्चों को दवा नहीं दी जाएगी। अभियान की प्रभावी निगरानी के लिए 385 पर्यवेक्षक तैनात किए गए हैं।
डॉ. वर्मा ने कहा कि Filariasis campaign में इस्तेमाल होने वाली दवाएं पूरी तरह सुरक्षित हैं। हालांकि, कुछ लोगों को हल्का बुखार, सिरदर्द या शरीर दर्द हो सकता है, जो फाइलेरिया के परजीवियों के नष्ट होने की सामान्य प्रतिक्रिया है। इसे सकारात्मक संकेत माना जाता है कि व्यक्ति बीमारी से सुरक्षित हो रहा है। विशेष परिस्थितियों में चिकित्सकीय सहायता के लिए रेपिड रिस्पॉन्स टीम की व्यवस्था की गई है।
यह भी पढें : Shravasti road accident में 5 लोगों की दर्दनाक मौत
वीबीडी नोडल अधिकारी डॉ. सीके वर्मा ने बताया कि कोई भी व्यक्ति दवा सेवन से वंचित न रहे, इसके लिए सूक्ष्म योजना बनाई गई है। आशा कार्यकर्ताओं को सर्वे, हाउस मार्किंग, दवा सेवन और डेटा फीडिंग का प्रशिक्षण दिया गया है। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों के साथ समन्वय स्थापित किया गया है। गांवों, स्कूलों और राशन दुकानों पर बैनर, पोस्टर और पम्पलेट के माध्यम से जन-जागरूकता बढ़ाई जा रही है।
उन्होंने कहा कि पीएसपी सदस्य, जो कि सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) के नेतृत्व में कार्य कर रहे हैं, झिझक वाले परिवारों से संवाद कर उन्हें दवा सेवन के लिए प्रेरित कर रहे हैं। यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि किसी भी घर में दवा सेवन में बाधा न आए।
जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने चेतावनी दी कि Filariasis campaign में लापरवाही घातक साबित हो सकती है, क्योंकि फाइलेरिया एक बार होने के बाद जीवनभर परेशान कर सकता है। उन्होंने लोगों से कहा कि वे अफवाहों से बचें और सरकारी स्वास्थ्य टीम का सहयोग करें।
स्वास्थ्य विभाग का लक्ष्य है कि 28 अगस्त तक Filariasis campaign के तहत लक्षित 28 लाख से अधिक लोगों को दवा सेवन कराया जाए। इसके लिए टीमों ने माइक्रोप्लान तैयार किया है और प्रत्येक मोहल्ले व गांव में अलग-अलग दिन जाकर दवा दी जाएगी।
डॉ. रश्मि वर्मा ने बताया कि दवा सेवन के तुरंत बाद कोई गंभीर दुष्प्रभाव की संभावना नहीं है, लेकिन यदि किसी को असामान्य परेशानी महसूस हो, तो तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करें। इस बार का Filariasis campaign खास तौर पर मॉनसून सीजन में चलाया जा रहा है, क्योंकि इस समय मच्छरों का प्रकोप अधिक होता है और संक्रमण तेजी से फैल सकता है।
स्वास्थ्य विशेषज्ञों का मानना है कि Filariasis campaign में सक्रिय भागीदारी ही जिले को इस बीमारी से मुक्त कर सकती है। इसके लिए सरकार, स्वास्थ्य विभाग और जनता, सभी को मिलकर प्रयास करना होगा।
यह भी पढें : धर्म छिपाकर युवती से शादी और गर्भपात का आरोपी गिरफ्तार
पोर्टल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h अथवा यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
कलमकारों से .. तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : अतुल द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 08619730058 E-Mail : hindustandailynews1@gmail.com
