एनकाउंटर से फर्रुखाबाद में दहशत, 50 हजार का इनामी था मनु
27 जून को अपहरण के बाद की गई थी रेप के बाद बच्ची की हत्या
प्रादेशिक डेस्क
फर्रुखाबाद! रेप के बाद बच्ची की हत्या करने वाला फरार आरोपी आखिरकार पुलिस मुठभेड़ में मारा गया। इस दिल दहलाने वाली वारदात ने यूपी पुलिस को कई दिनों तक अलर्ट पर रखा था। शुक्रवार सुबह मुखबिर की सूचना पर फर्रुखाबाद पुलिस ने जैसे ही आरोपी को घेरा, उसने ताबड़तोड़ गोलियां चलाना शुरू कर दिया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में वह घायल हो गया और बाद में अस्पताल में उसकी मौत हो गई।
बच्ची के रेप और हत्या से दहशत, आरोपी फरार
27 जून को मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र में ननिहाल आई 8 साल की बच्ची अचानक लापता हो गई थी। अगली सुबह 28 जून को मैनपुरी जिले के भोगांव थाना क्षेत्र में उसका शव बरामद हुआ। जांच में सामने आया कि रेप के बाद बच्ची की हत्या कर दी गई। इस वीभत्स वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी।
रेप के बाद बच्ची की हत्या के आरोपी पर था 50 हजार का इनाम
पुलिस ने मामले में जब जांच तेज की तो शक की सुई मोहम्मदाबाद के रहने वाले मनु पर जाकर रुकी। आरोपी पर पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज थे, जिनमें हत्या, अपहरण और बलात्कार प्रमुख हैं। यूपी पुलिस ने उस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया था। एसपी फर्रुखाबाद आरती सिंह के नेतृत्व में 6 टीमें उसकी तलाश में लगातार छापेमारी कर रही थीं।
यह भी पढें: छांगुर बाबा धर्मांतरण मामलाः बलरामपुर से मुम्बई तक ED की छापेमारी

मुठभेड़ में बरसाई गोलियां, आरोपी घायल होकर गिरा
शुक्रवार सुबह मुखबिर की सटीक सूचना पर पुलिस ने मोहम्मदाबाद के जंगल क्षेत्र में रेप के बाद बच्ची की हत्या करने के आरोपी मनु की घेराबंदी की। खुद को फंसता देख मनु ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में पुलिस ने भी मोर्चा संभाला। लगभग 10 मिनट तक चली मुठभेड़ में आरोपी गोली लगने से घायल हो गया।
रेप के बाद बच्ची की हत्या करने वाले की अस्पताल में मौत
घायल आरोपी को तुरंत जिला अस्पताल राम मनोहर लोहिया ले जाया गया, जहां डॉ जय सिंह की निगरानी में उसका इलाज शुरू हुआ। हालांकि डॉक्टरों ने कुछ ही देर में उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान मनु पुत्र नन्हे निवासी मोहम्मदाबाद के रूप में की गई। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। एसपी आरती सिंह और एएसपी ने खुद लोहिया अस्पताल पहुंचकर पूरे मामले की समीक्षा की।
पुलिस ने अपनाई ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति
एसपी आरती सिंह ने कहा कि बच्ची के साथ दरिंदगी और हत्या का मामला पुलिस के लिए बहुत संवेदनशील था। आरोपी की गिरफ्तारी या निपटारा पुलिस की प्राथमिकता थी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशों के अनुसार रेप के बाद बच्ची की हत्या जैसे मामलों में कोई रियायत नहीं दी जाएगी। फर्रुखाबाद पुलिस ने इसे चुनौती के रूप में लिया और अंततः सफलता पाई।
इलाके में दहशत, लोगों में राहत
मासूम बच्ची की निर्मम हत्या से पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई थी। अब जब आरोपी पुलिस कार्रवाई में मारा गया है, तो लोगों ने चैन की सांस ली है। स्थानीय लोगों ने पुलिस की कार्रवाई की सराहना की है और बच्ची को श्रद्धांजलि दी है।
यह भी पढें: UP News: लखनऊ की कातिल मां की रूह कंपा देने वाली कहानी
पोर्टल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h अथवा यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
नम्र निवेदन: सुधी पाठकों, आपको अवगत कराना है कि आपके द्वारा प्रेषित अनेक खबरें ‘हिंदुस्तान डेली न्यूज’ पोर्टल पर प्रकाशित की जाती हैं; किंतु सभी खबरों का लिंक ग्रुप पर वायरल न हो पाने के कारण आप कई बार अपनी तथा अन्य महत्वपूर्ण खबरों से वंचित रह जाते हैं। अतः आपसे अनुरोध है कि आप सीधे www.hindustandailynews.com पर जाकर अपनी खबरों के साथ-साथ पोर्टल पर प्रकाशित अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं। पोर्टल को और अधिक सूचनाप्रद तथा उपयोगी बनाने के लिए आपके सुझावों का स्वागत है। जानकी शरण द्विवेदी, संपादक-हिंदुस्तान डेली न्यूज, मो. 9452137310
