Tuesday, January 13, 2026
Homeदेवीपाटन मंडलगोंडाFake Permit Buses को लेकर देवीपाटन मंडल में अलर्ट

Fake Permit Buses को लेकर देवीपाटन मंडल में अलर्ट

भारत-नेपाल सीमा पर Fake Permit Buses को लेकर बढ़ेगी सख्ती

जांच अभियान को लेकर आरटीओ सतर्क, सभी चार जिलों में विशेष जांच टीम सक्रिय

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। भारत-नेपाल सीमा पर फर्जी परमिट के आधार पर चल रही अंतरराष्ट्रीय बस सेवाओं पर अब शिकंजा कसा जाएगा। fake permit buses के मामलों को लेकर परिवहन विभाग ने देवीपाटन मंडल के चार जिलों गोंडा, बलरामपुर, बहराइच और श्रावस्ती में विशेष जांच अभियान चलाने के आदेश दिए हैं।

परिवहन विभाग को मिली सूचनाओं के अनुसार, fake permit buses की संख्या हाल के दिनों में तेजी से बढ़ी है, जो न केवल कानून का उल्लंघन करती हैं बल्कि यात्रियों की सुरक्षा पर भी खतरा बन चुकी हैं। इन्हीं चिंताओं को ध्यान में रखते हुए शासन स्तर से निर्देश जारी किए गए हैं कि इन बसों की पहचान कर कठोर प्रवर्तन कार्रवाई की जाए।

संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) आर.के. सरोज और संभागीय परिवहन अधिकारी राजेश कुमार मौर्य द्वारा संयुक्त रूप से जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि fake permit buses के खिलाफ कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी।

इस संबंध में 17 जुलाई को परिवहन आयुक्त की अध्यक्षता में आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक हुई, जिसमें चारों जिलों के जिलाधिकारियों और परिवहन अधिकारियों को आवश्यक समन्वय स्थापित कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।

यह भी पढें: ट्रेन मार्ग विस्तार स्थगित, यात्रियों की उम्मीदों को झटका

Fake Permit Buses को लेकर देवीपाटन मंडल में अलर्ट

जांच कार्य में स्थानीय प्रशासन एवं पुलिस विभाग की मदद से संयुक्त टीम बनाई जाएगी, जो सीमा क्षेत्रों में fake permit buses की मौजूदगी और उनके रूट व परमिट की वैधता की गहन जांच करेगी। परिवहन विभाग ने यह भी साफ किया है कि इस अभियान में दोषी पाए जाने वालों पर न केवल आर्थिक दंड लगाया जाएगा, बल्कि आवश्यकतानुसार उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।

आरटीओ अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने-अपने जिले में fake permit buses के खिलाफ सघन अभियान चलाएं और कोई भी बस बिना वैध परमिट के सीमा पार न जा सके, यह सुनिश्चित करें।

बताया जा रहा है कि फर्जी परमिट के जरिये बस संचालकों द्वारा कर व परमिट शुल्क की चोरी की जा रही है, जिससे शासन को राजस्व हानि भी हो रही है। इसके अलावा सुरक्षा मानकों की अनदेखी यात्रियों के लिए गंभीर खतरा बन रही है।

फिलहाल देवीपाटन मंडल में इस विषय को लेकर high alert जारी कर दिया गया है और संबंधित विभागों को आपसी समन्वय से कार्य करने को कहा गया है ताकि fake permit buses पर लगाम लगाई जा सके।

यह भी पढें: Tea break को लेकर बड़ा खुलासा: टेस्ट क्रिकेट में चाय नहीं, चलता है कुछ और!

पोर्टल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h अथवा यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

नम्र निवेदन: सुधी पाठकों, आपको अवगत कराना है कि आपके द्वारा प्रेषित अनेक खबरें ‘हिंदुस्तान डेली न्यूज’ पोर्टल पर प्रकाशित की जाती हैं; किंतु सभी खबरों का लिंक ग्रुप पर वायरल न हो पाने के कारण आप कई बार अपनी तथा अन्य महत्वपूर्ण खबरों से वंचित रह जाते हैं। अतः आपसे अनुरोध है कि आप सीधे www.hindustandailynews.com पर जाकर अपनी खबरों के साथ-साथ पोर्टल पर प्रकाशित अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं। पोर्टल को और अधिक सूचनाप्रद तथा उपयोगी बनाने के लिए आपके सुझावों का स्वागत है। जानकी शरण द्विवेदी, संपादक-हिंदुस्तान डेली न्यूज, मो. 9452137310

RELATED ARTICLES

Most Popular