Etawa News : बकेवर गोलीकाण्ड के शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

देवेश शर्मा

इटावा। बीते 12 सितंबर 1968 को जिले के बकेवर में हुए गोलीकांड के अमर शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए शहीद स्मारक पर शनिवार को सुबह से ही लोगों का तांता लगा रहा। व्यापार मंडल के अध्यक्ष गौरव शर्मा शीलू के नेतृत्व में व्यापारियों ने भी शहीद स्मारक पर पंहुच कर पुष्पांजलि अर्पित की। 52 वर्ष पूर्व कस्बे में हुए गोली कांड में मारे गये लोगों की स्मृति में व्यापार मंडल द्वारा शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि सभा का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर शीलू ने कहा कि 12 सितंबर 1968 की घटना भारतीय इतिहास में काला अध्याय के रूप में दर्ज है, जिसमें पुलिस द्वारा एक बेटे को अपनी मां के साथ सोने को कहा गया था। दुनियां के किसी कोने में कहीं भी ऐसा उदाहरण नहीं है। इसके खिलाफ जनता लामबंद हुई और बकेवर में एक प्रदर्शन का आयोजन किया गया। शांति पूर्वक आंदोलनकारियों को पुलिस ने बर्बर लाठी चार्ज किया और फिर गोली कांड हो गया, जिसमें दर्जनों लोग मारे गए थे। उन्होंने कहा कि आज उन शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए हम सभी को संकल्प लेना चाहिए कि जुल्म अन्याय, अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाने काम मानव हित में सभी लोग करते रहेगें। इस मौके पर व्यापारी नेता शमीम अहमद, सभासद अनिल तिवारी, अनुज तिवारी आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये। यही नही कम्युनिस्टों ने भी शनिवार को एक थ्री व्हीलर पर सवार होकर लाल झंडे को लहराते हुए इस घटना के विरोध मे नारेबाजी की और शहीदों को लाल सलाम आदि गगनभेदी नारों के साथ भ्रमण कर शहीद वेदी स्थल पर अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए। इसके बाद पक्का तालाब स्थित शहीद स्मारक पर एक सभा का आयोजन भी किया गया, जिसमे उपस्थित लोगों ने गोलीकांड में मारे गये लोगों को श्रद्धांजलि देने के साथ शहीद स्मारक का सौन्दर्यीकरण कराने की मांग नगर पंचायत से की।

error: Content is protected !!