Etawa News : अवैध गैस रिफिलंग में लिप्त दो गिरफ्तार

देवेश शर्मा

इटावा। जिले के सैफई में गैस रिफिलिग के कारोबार में लिप्त लोगों के खिलाफ सीओ द्वारा चलाए गए अभियान में दो लोग गिरफ्तार किए गए। मौके से 180 गैस सिलिडर बरामद किए गए। इस कारोबार में औरैया की एक गैस एजेंसी भी संलिप्त पायी गई है। शनिवार की सुबह सीओ आलोक प्रसाद ने थाना प्रभारी चंद्रदेव यादव के साथ चार दुकानों पर छापा मारा। मौके से लगभग 180 सिलिडर, रिफिलिग करने वाले उपकरण बरामद कर दो कारोबारियों को पकड़ा। सीओ को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सुबह करीब छह बजे औरैया जिले के उमरैन में स्थित एक गैस एजेंसी से एक पिकअप गाड़ी में घरेलू गैस सिलिडर गैस रिफिलिग करने वाले दुकानदारों को सप्लाई देने आ रही है। इस पर पुलिस ने चेकिग करके गाड़ी पकड़ ली, जिसमें करीब 60 सिलिडर भरे हुए बरामद किए। तीन दुकानों से रिफिलिग के 120 गैस सिलिडर बरामद किए गए। इसके साथ ही एक दुकानदार दुकान खोले बिना ही फरार हो गया। दुकान को सील कर दुकानदार को नोटिस दिया गया है। निर्णय लिया गया कि तीन दिन के अंदर प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में दुकान का ताला खुलेगा। अगर तीन दिन के अंदर दुकानदार नहीं आता है तो प्रशासनिक कार्रवाई करते हुए दुकान का ताला तोड़ा जाएगा। प्रभारी पूर्ति निरीक्षक अशोक कुमार दुबे ने आरोपितों के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा व द्रवित पेट्रोलियम गैस आदेश 2000 के तहत मामला दर्ज कराया है। वीआईपी गांव सैफई में पहली बार इतनी बड़ी कार्रवाई क्षेत्र में चर्चा का विषय रही। सुबह कार्रवाई के बाद पूरे दिन अधिकारियों की अलग-अलग टीमें सैफई में दौड़ी। एसडीएम हेम सिंह के निर्देशन में तहसीलदार यदुवीर सिंह, नायब तहसीलदार सूरज प्रताप सिंह, प्रभारी पूर्ति निरीक्षक अपनी टीम के साथ देर शाम तक जांच पड़ताल में लगे नजर आए।

error: Content is protected !!