Etawa News : अज्ञात युवक की लाश मिली
देवेश शर्मा
इटावा। लबेदी थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम पंचायत चिंडौली के मजरा डवहा मूसेपुरा के पास बिधीपुरा रजवाह में एक 30 वर्षीय युवक का शव अन्डरवियर में उस समय पड़ा मिला, जब बच्चे मोर के पंख बीनने छोटी बगिया में गये थे। अनुमान लगाया जा रहा है कि शव को कहीं से लाकर डाला गया है। पुलिस जांच में जुटी है। गुरुवार की सुबह लबेदी थाना क्षेत्र के अन्तर्गत विधीपुरा रजवाह के पास डवहा, श्रीनगर के समीप छोटी वगिया में गाँव के छोटे छोटे बच्चे मोर के पंख बीनने गये थे कि तभी रजवाह की घास फूंस में एक 30 वर्षीय दोहरे बदन युवक का शव पडा हुआ था। जिसकी सूचना बच्चों ने अपने परिजनों को दी जिस पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शत्रुघन सिंह ने थाना लबेदी पुलिस को सूचना दी सूचना पर थानाध्यक्ष बृजेश कुमार मय पुलिस फोर्स के मौके पर पहुंचे व शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया लेकिन नहीं हो सकी। इसके बाद घटना स्थल पर सीओ भर्थना चन्द्रपाल सिंह व फौरेन्सिक टीम व डॉग स्काउड टीम भी आई और इस शव को लेकर काफी खोजबीन की लेकिन शरीर पर कपडे न होने व अकेले अंडरवियर होने के चलते कायास लगाये जा रहे हैं कि किसी दूसरी जगह से युवक को मारकर उसका शव यहां फैंका गया है। जब कि शरीर पर कोई चोट या गोली के निशान नहीं पाये गये हैं। लेकिन किसी दूसरी जगह से लाकर शव को छोटी बगिया के पास बिधीपुरा रजवाह में फैंका गया है। शव का लबेदी थाना पुलिस ने पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हाउस पर शिनाख्त के लिए भेजा गया है।