Etawa News:चलती कार में आग, बाल-बाल बचे सवार

देवेश शर्मा

इटावा। जिले में आगरा हाइवे पर एक कार में आग लगने से उसमें सवार तीन लोग बाल-बाल बच गए। आग लगने का वाक्या होते ही कार सवार सभी लोग होशियारी से उतरकर के भाग खड़े हुए। इसी से सभी की जान बच गई। मुख्य अग्निशमन अधिकारी तबारक हुसैन ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि आज दोपहर आग लगने की यह घटना घटित हुई, जब कार आगरा की ओर जा रही थी। आग लगने की घटना के बाद दमकल कर्मियों मौके पर पहुंचे और आग को काबू में किया लेकिन इस आग लगने के बाद आगरा कानपुर हाईवे पर अफरा-तफरी फैल गया। बड़ी तादात में वाहनों का आना जाना चल रहा था और इसी वजह से एकतरफा के वाहनों के संचालन को रोक दिया गया, जो कार आग लग कर के स्वाहा हुई है।
कार के मालिक कमल मिश्रा ने बताया कि वह कठफोरी से इटावा वापस लौट रहे थे। एकाएक दोपहर दो बजकर 35 मिनट के आसपास कार में सराय भूपत के पास आग लग गई। वहीं एक अन्य घटना सामहो नहर पटरी पर चलती गाड़ी में लगी आग। कार में एक महिला व तीन पुरुष कुल चार लोग सवार थे। आग लगते है कर सवार जान बचाकर गाड़ी से बाहर कूदे गए। जब तक लोग कुछ समझ पाते गाड़ी धू धू कर जल उठी। गाजियाबाद से अछल्दा रिश्तेदारी आये लोग वापस गाजियाबाद जा रहे थे। मौके पर पहुंचे सपा नेता प्रदीप यादव ने दूसरी गाड़ी की व्यवस्था कर यात्रियों को उनके गंतव्य की ओर भेजा और दमकल को सूचना दी। दमकल ने मौके पहुँच कर आग पर काबू पाया।

error: Content is protected !!