Entertainment :करीना कपूर खान ने पूरी की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ की शूटिंग, शेयर की तस्वीर
अभिनेत्री करीना कपूर खान ने अपनी आगामी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ की शूटिंग पूरी कर ली। इस फिल्म में करीना कपूर के अपोजिट अभिनेता आमिर खान नजर आएंगे। करीना कपूर खान ने इंस्टाग्राम पर फिल्म की शूटिंग खत्म करने की जानकारी दी। इसके साथ ही करीना ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है।इस तस्वीर में करीना अभिनेता आमिर खान के साथ नजर आ रही है। तस्वीर में दोनों ही काफी रिलैक्स नजर आ रहे हैं। करीना ने इस तस्वीर को इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ साझा करते हुए लिखा-‘और हर सफर का एक अंत होता ही है। आज मैंने फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग पूरी कर ली है। मुश्किल वक्त, महामारी, मेरी प्रेग्नेंसी, नर्वसनेस लेकिन किसी भी चीज ने हमारे उस जुनून को रोक नहीं पाया जो हमने सेफ्टी के साथ-साथ शूट किया।’
सोशल मीडिया पर करीना और आमिर की यह तस्वीर वायरल हो रही है। करीना कपूर खान दोबारा मां बनने वाली हैं। इसकी जानकारी उन्होंने खुद फैंस को दी थी। करीना ने सितम्बर माह में फिल्म की शूटिंग शुरू की थी जिसे उन्होंने अब पूरा कर लिया है। करीना और आमिर की यह फिल्म काफी समय से चर्चा में हैं। फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ हॉलीवुड फिल्म ‘फारेस्ट गम्प’ का रीमेक है। फिल्म की कहानी अतुल कुलकर्णी ने लिखी है, जबकि फिल्म को अद्वैत चन्दन निर्देशित कर रहे हैं। आमिर और करीना इस फिल्म में तीसरी बार साथ में स्क्रीन शेयर करेंगे। इससे पहले आमिर और करीना फिल्म तलाश और थ्री इडियट में साथ नजर आएं थे।