Tuesday, January 13, 2026
Homeअंतरराष्ट्रीयभयानक Earthquake से दहला रूस, सुनामी का खतरा

भयानक Earthquake से दहला रूस, सुनामी का खतरा

अमेरिका-जापान तक दिखा Earthquake का असर, लोगों में दहशत

सुनामी अलर्ट से Pacific Rim में मचा हड़कंप, अब तक किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं

इंटरनेशनल डेस्क

मास्को रूस के सुदूर पूर्वी क्षेत्र कामचात्का में बुधवार सुबह आए 8.7 तीव्रता के Earthquake ने न केवल देश को झकझोर दिया, बल्कि इसका असर अमेरिका और जापान जैसे देशों तक महसूस किया गया। इस शक्तिशाली भूकंप के बाद सुनामी की आशंका जताई गई है और प्रशांत महासागर के तटीय क्षेत्रों में तत्काल चेतावनी जारी कर दी गई है। इस आपदा के प्रभाव से वृहद मानव विस्थापन और तटीय सुरक्षा एजेंसियों की सक्रियता देखी जा रही है।

करीब 20 किमी. गहराई में था केंद्र
Earthquake का केंद्र पेट्रोपावलोस्क-कामचात्स्की से 125 किलोमीटर दूर, समुद्र के नीचे 19.3 किलोमीटर की गहराई में स्थित था। पहले अमेरिकी भूगर्भीय एजेंसी ने इसकी तीव्रता 8.0 मापी थी, लेकिन बाद में इसे 8.7 संशोधित किया गया। इससे पहले भी कामचात्का क्षेत्र में दो अन्य मध्यम तीव्रता के भूकंप—6.3 और 6.9 दर्ज किए गए हैं। यह क्षेत्र Pacific Ring of Fire का हिस्सा है, जो विश्व के सबसे सक्रिय भूकंपीय और ज्वालामुखीय क्षेत्रों में से एक है।

रूस के गवर्नर व्लादिमीर सोलोदोव ने एक वीडियो संदेश में स्वीकार किया कि आज का Earthquake ‘बेहद गंभीर और ताकतवर’ था। हालांकि, अभी तक किसी जनहानि या बड़े नुकसान की पुष्टि नहीं हुई है। इसके बावजूद, संभावित खतरे को देखते हुए साखालिन क्षेत्र के सेवेरो-कुरिल्स्क जैसे शहरों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है।

सुनामी की चेतावनी
Earthquake के तुरंत बाद, रूस के तटीय क्षेत्रों में 13 फीट तक की लहरें देखी गईं, और अमेरिकी सुनामी चेतावनी केंद्र ने अगले तीन घंटों के भीतर प्रशांत महासागर के कई हिस्सों में खतरनाक लहरों की आशंका जताई है। अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण ने बताया कि लहरें हवाई द्वीप समूह, गुआम और माइक्रोनेशिया के द्वीपों तक पहुंच सकती हैं।

यह भी पढें : IAS Transfer: UP में 10 जिलों के डीएम समेत 21 IAS बदले

जापान, फिलीपीन्स और कोरिया तक प्रभाव
जापान मौसम विज्ञान एजेंसी (JMA) ने चेतावनी दी है कि उनके देश के तटीय इलाकों में तीन मीटर (9.8 फीट) तक ऊंची लहरें उठ सकती हैं। यह चेतावनी सुबह 6.30 बजे से 8 बजे के बीच प्रभावी रहेगी। इसके अतिरिक्त फिलीपीन्स, चुक, कोसरे, मार्शल द्वीप, पलाउ, दक्षिण कोरिया, उत्तर कोरिया और ताइवान जैसे देशों में भी 1 से 3 फीट ऊंची लहरें पहुंचने का अनुमान है।

प्रशासनिक प्रतिक्रिया और राहत कार्य
Earthquake के बाद रूसी आपातकालीन सेवा मंत्रालय ने चेतावनी दी है कि तटीय इलाकों में लहरें 32 सेंटीमीटर (1 फुट) तक की ऊंचाई पर पहुंच सकती हैं। इस खतरे के दृष्टिगत आवासीय क्षेत्रों से लोगों को निकालने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। सखालिन के गवर्नर वालेरी लिमारेंको ने टेलीग्राम पर जानकारी दी कि सेवेरो-कुरिल्स्क को तत्काल खाली करने का आदेश दिया गया है।

भविष्य की आशंका
विशेषज्ञों के अनुसार, Earthquake की तीव्रता और उसकी गहराई को देखते हुए यह आशंका जताई जा रही है कि आने वाले घंटों और दिनों में आफ्टरशॉक्स या छोटे भूकंप और लहरें दोबारा उत्पन्न हो सकती हैं। यह क्षेत्र जिस भूगर्भीय पट्टी पर स्थित है, वह वर्षों से लगातार भूवैज्ञानिक हलचलों का केंद्र रहा है।

यह भी पढें : Aadhaar QR Code से फर्जी पहचान का पर्दाफाश, जानिए UIDAI की नई ट्रिक

पोर्टल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h अथवा यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

कलमकारों से ..

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com

RELATED ARTICLES

Most Popular