Sunday, December 14, 2025
Homeउत्तर प्रदेशDirty reel से मचा बवाल: जानवरों संग बनाए आपत्तिजनक वीडियो

Dirty reel से मचा बवाल: जानवरों संग बनाए आपत्तिजनक वीडियो

शिकायत पर हरकत में आई पुलिस, Dirty reel वायरल होने के बाद जांच शुरू

प्रादेशिक डेस्क

गोरखपुर। Dirty reel बनाने की होड़ में गोरखपुर की एक युवती इस हद तक पहुंच गई कि उसने जानवरों के साथ आपत्तिजनक रील बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी। मामला सामने आने के बाद समाज में नाराजगी फैल गई है। शिकायत मिलने पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने जांच तो शुरू कर दी है, लेकिन शिकायतकर्ता का बयान न मिलने के चलते कार्यवाही फिलहाल अधर में लटकी है।

इस पूरे मामले में एक युवक ने मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी कि तिवारीपुर इलाके की एक युवती जानबूझकर बकरी के साथ अशोभनीय वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालती है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि इस dirty reel से बच्चों तक पर गलत असर पड़ रहा है और समाज में गलत संदेश जा रहा है।

वायरल वीडियो और बढ़ते व्यूअर: Dirty reel से वायरलिटी की भूख
शिकायतकर्ता युवक ने कहा कि युवती का उद्देश्य सिर्फ एक था—dirty reel बनाकर सोशल मीडिया पर व्यूअर बढ़ाना। इस उद्देश्य में वह सफल भी रही। उसके वीडियो तेजी से वायरल हो गए और कुछ ही समय में हजारों व्यू मिले। युवक का कहना है कि वायरलिटी की इस अंधी दौड़ में वह समाजिक मर्यादाओं को भूल गई है। उसने अपने आवेदन में यह भी उल्लेख किया कि बच्चे तक उस वीडियो को देखकर तरह-तरह के सवाल पूछने लगे हैं। यह स्थिति न केवल चिंताजनक है, बल्कि कानून और सामाजिक व्यवस्था दोनों के लिए खतरे की घंटी है।

पुलिस जांच में मुश्किल: शिकायतकर्ता ने बयान देने से किया इनकार
शिकायत के बाद गोरखपुर पुलिस हरकत में आई। एसपी स्तर से तिवारीपुर थाना पुलिस को जांच का निर्देश मिला। लेकिन जांच के शुरुआती चरण में ही समस्या खड़ी हो गई जब युवक ने खुद आकर बयान देने से इनकार कर दिया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अब वे तकनीकी साक्ष्य जुटाकर आगे की कार्यवाही करेंगे। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से भी वीडियो के स्रोत और वायरल समय की जानकारी मांगी जाएगी।

यह भी पढें: Cruelty in marriage: पति से सेक्स इंकार और अपमान तलाक का आधार-हाईकोर्ट

सोशल मीडिया पर निगरानी बढ़ी, संभल में भी हुई थी गिरफ्तारी
गौरतलब है कि हाल ही में उत्तर प्रदेश के संभल जिले में भी dirty reel से जुड़ा मामला सामने आया था, जहां तीन युवतियों को अश्लील वीडियो बनाने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। इसके बाद पुलिस ने प्रदेशव्यापी सोशल मीडिया मॉनिटरिंग शुरू की थी। पुलिस सूत्रों के अनुसार, कई वीडियो सोशल मीडिया से हटवाए भी गए हैं। लेकिन गोरखपुर का यह ताजा मामला यह साबित करता है कि dirty reel का ट्रेंड थमता नहीं दिख रहा।

समाज में गलत संदेश, कार्रवाई की मांग तेज
शिकायतकर्ता का कहना है कि dirty reel केवल एक व्यक्ति का मुद्दा नहीं है, बल्कि यह पूरे समाज को प्रभावित कर रहा है। इससे खासकर बच्चों और किशोरों पर बुरा प्रभाव पड़ता है। वायरलिटी की चाह में युवाओं का ऐसा कदम न सिर्फ उनकी छवि बिगाड़ता है, बल्कि सोशल मीडिया को भी अविश्वसनीय बनाता है। स्थानीय सामाजिक संगठनों ने भी प्रशासन से इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है ताकि अन्य लोग ऐसा करने से पहले दो बार सोचें।

Dirty reel की आड़ में अश्लीलता को नहीं दी जा सकती छूट
यह मामला स्पष्ट करता है कि सोशल मीडिया पर वायरल होने के नाम पर की जा रही हरकतें किस तरह समाज को प्रदूषित कर रही हैं। Dirty reel जैसे मामलों को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई, तो इसका असर पीढ़ियों पर पड़ेगा। यूपी पुलिस की भूमिका इस मामले में निर्णायक होगी कि क्या ऐसे मामलों में कानून अपना काम करता है या फिर यह भी वायरल रीलों की तरह चर्चा बनकर रह जाएगा।

यह भी पढें: UP में Conversion Case के नए माडल का खतरनाक खुलासा

पोर्टल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h अथवा यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

नम्र निवेदन: सुधी पाठकों, आपको अवगत कराना है कि आपके द्वारा प्रेषित अनेक खबरें ‘हिंदुस्तान डेली न्यूज’ पोर्टल पर प्रकाशित की जाती हैं; किंतु सभी खबरों का लिंक ग्रुप पर वायरल न हो पाने के कारण आप कई बार अपनी तथा अन्य महत्वपूर्ण खबरों से वंचित रह जाते हैं। अतः आपसे अनुरोध है कि आप सीधे www.hindustandailynews.com पर जाकर अपनी खबरों के साथ-साथ पोर्टल पर प्रकाशित अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं। पोर्टल को और अधिक सूचनाप्रद तथा उपयोगी बनाने के लिए आपके सुझावों का स्वागत है। जानकी शरण द्विवेदी, संपादक-हिंदुस्तान डेली न्यूज, मो. 9452137310

RELATED ARTICLES

Most Popular