ओम नमः शिवाय और अदालत के निर्माता ने Dheeraj Kumar दुनिया को कहा अलविदा
मनोरंजन डेस्क
मुंबई। Dheeraj Kumar के असामयिक निधन की खबर से बॉलीवुड और टेलीविजन इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई। जाने-माने एक्टर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर धीरज कुमार का मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में निधन हो गया। 79 वर्षीय धीरज कुमार पिछले कुछ दिनों से एक्यूट निमोनिया से जूझ रहे थे और ICU में वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे। हालत बिगड़ने पर रविवार को उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। डॉक्टरों के मुताबिक उनकी हालत और ज्यादा गंभीर हो गई थी और आखिरकार शरीर ने रिस्पॉन्ड करना बंद कर दिया।
Dheeraj Kumar के निधन के समय उनके बेटे आशुतोष और पत्नी की देखभाल करने वाली नर्स नेहा अस्पताल में मौजूद थीं। उनकी पत्नी जूबी कोचर की तबीयत पहले से ही ठीक नहीं थी, जिस वजह से वो अस्पताल नहीं आ सकीं। परिवार में पत्नी जूबी कोचर और बेटा आशुतोष हैं। आशुतोष इस समय इंडस्ट्री से दूर अपनी पढ़ाई में व्यस्त हैं। धीरज कुमार के निधन से इंडस्ट्री को बड़ा नुकसान हुआ है। फिल्म निर्माता अशोक पंडित समेत कई दिग्गजों ने सोशल मीडिया पर शोक व्यक्त किया है। अशोक पंडित ने उनकी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि Dheeraj Kumar के जाने से एक युग समाप्त हो गया।
Dheeraj Kumar ने अपने फिल्मी सफर की शुरुआत अभिनेता के रूप में की थी और 1970 के दशक में ‘दीदार’, ‘रातों का राजा’, ‘शराफत छोड़ दी मैंने’, ‘रोटी कपड़ा और मकान’, ‘सर्गम’ और ‘क्रांति’ जैसी चर्चित फिल्मों में अपनी छाप छोड़ी। उन्होंने लगभग 21 पंजाबी फिल्मों में भी अभिनय किया। हाल की फिल्मों जैसे ‘सज्जन सिंह रंगरूट’, ‘इक संधू हुंदा सी’ और ‘वॉर्निंग 2’ में भी उनकी अदाकारी को सराहा गया।
यह भी पढें: IPS Transfer: 35 अधिकारियों का चौंकाने वाला तबादला
निर्देशक के रूप में Dheeraj Kumar ने ‘आबरा का डाबरा’ और ‘काशी: इन सर्च ऑफ गंगा’ जैसी फिल्मों का निर्देशन किया। टेलीविजन की बात करें तो ‘ओम नमः शिवाय’, ‘श्री गणेश’, ‘अदालत’, ‘संस्कार’ और ‘सिंहासन बत्तीसी’ जैसे पॉपुलर धारावाहिक उनके नाम पर दर्ज हैं। धीरज कुमार ने ‘क्रिएटिव आई लिमिटेड’ नाम से कंपनी स्थापित कर 30 से ज्यादा लोकप्रिय धारावाहिकों का निर्माण किया। इनमें ‘घर की लक्ष्मी बेटियां’, ‘इश्क सुभान अल्लाह’, ‘ॐ नमः शिवाय’ और ‘संस्कार’ जैसे धारावाहिक शामिल हैं।
धीरज कुमार के जीवन में कई प्रेरणादायी किस्से भी जुड़े हैं। ‘ओम नमः शिवाय’ के सेट पर सिगरेट पूरी तरह बैन थी। सेट पर भगवान शिव की मूर्ति स्थापित थी और रोजाना पूजा के बाद ही शूटिंग शुरू होती थी। Dheeraj Kumar ने बताया था कि सात्विक भोजन अनिवार्य था और किसी भी प्रकार का नशा वर्जित था। धीरज कुमार का जन्म 1 अक्टूबर 1944 को पटना में हुआ था। बचपन में पोलियो के चलते उनके पैरों में कमजोरी थी, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी और अभिनय तथा निर्माण के प्रति अपने जुनून को बनाए रखा।
Dheeraj Kumar ने जूबी कोचर से शादी की थी। उनके बेटे सिद्धांत और बेटी सिमरन हैं। खास बात ये भी है कि ‘ओम नमः शिवाय’ बनाने से पहले उन्होंने करीब 9 साल तक रिसर्च की थी और 1987 में ही इसकी स्क्रिप्ट तैयार करने की शुरुआत कर दी थी। उनके निधन की खबर ने पूरी इंडस्ट्री और उनके फैंस को झकझोर दिया है। उनके योगदान और कार्यों को हमेशा याद किया जाएगा। उन्होंने अपने सशक्त अभिनय, अद्वितीय निर्देशन और दमदार प्रोडक्शन से भारतीय मनोरंजन जगत में अमिट छाप छोड़ी है।
यह भी पढें: Divya kakron: एक और खिलाड़ी ने लिया तलाक़ का फैसला!
पोर्टल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h अथवा यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
नम्र निवेदन: सुधी पाठकों, आपको अवगत कराना है कि आपके द्वारा प्रेषित अनेक खबरें ‘हिंदुस्तान डेली न्यूज’ पोर्टल पर प्रकाशित की जाती हैं; किंतु सभी खबरों का लिंक ग्रुप पर वायरल न हो पाने के कारण आप कई बार अपनी तथा अन्य महत्वपूर्ण खबरों से वंचित रह जाते हैं। अतः आपसे अनुरोध है कि आप सीधे www.hindustandailynews.com पर जाकर अपनी खबरों के साथ-साथ पोर्टल पर प्रकाशित अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं। पोर्टल को और अधिक सूचनाप्रद तथा उपयोगी बनाने के लिए आपके सुझावों का स्वागत है। जानकी शरण द्विवेदी, संपादक-हिंदुस्तान डेली न्यूज, मो. 9452137310
