उजागर हुआ दूर-दूर तक फैला छांगुर का नेटवर्क, जांच में जुटीं 14 टीमें
धर्मांतरण मामला में सामने आया विदेशी फंडिंग और हवाला से जुड़ा खतरनाक लिंक
जानकी शरण द्विवेदी
लखनऊ। बलरामपुर जिले का धर्मांतरण मामला दिनों दिन गहराता जा रहा है। ताज़ा घटनाक्रम ने राज्य की खुफिया और आर्थिक एजेंसियों को अलर्ट मोड पर ला दिया है। यूपी से लेकर मुंबई तक फैले छांगुर नेटवर्क पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार सुबह तड़के बड़ी कार्रवाई करते हुए 14 ठिकानों पर एक साथ दबिश दी। छांगुर बाबा उर्फ जलालुद्दीन के खिलाफ यह कार्रवाई राज्य के सबसे चर्चित धर्मांतरण मामला में अब तक की सबसे व्यापक और संगठित जांच मानी जा रही है।
ईडी की सात टीमों ने सुबह 5 बजे से बलरामपुर जिले के उतरौला क्षेत्र में 12 स्थानों तथा मुंबई के दो ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। कार्रवाई में आलीशान कोठियों, शोरूम, मठ, बंगले और संदिग्ध दस्तावेजों से भरे दफ्तरों को खंगाला गया। जांच का फोकस धर्मांतरण मामला के जरिए हवाला नेटवर्क, मनी लॉन्ड्रिंग और विदेशी फंडिंग के संगठित अपराध तंत्र को उजागर करना है।
सूत्रों के अनुसार, ईडी को छांगुर बाबा के गिरोह से जुड़े करीब 100 करोड़ रुपये के लेनदेन के सबूत मिले हैं। जिनमें 30 में से 18 बैंक खातों में 68 करोड़ रुपये की भारी-भरकम ट्रांजैक्शन, महज़ तीन महीनों में 7 करोड़ रुपये की विदेशी फंडिंग और हवाला चैनलों से जुड़ी रकम का पता चला है। इन ट्रांजैक्शन को यूएई, दुबई, शारजाह जैसे देशों से भारत में भेजा गया, जो विभिन्न बैंकों जैसे HDFC, SBI, अल अंसारी एक्सचेंज और एमिरेट्स NBD के माध्यम से भारतीय खातों में स्थानांतरित हुई।

ईडी को जांच में उन दस्तावेजों के भी प्रमाण मिले हैं जिनमें एक इमारत को आतंकी ट्रेनिंग कैंप के रूप में उपयोग किए जाने के संकेत हैं। इसके अतिरिक्त, विदेशी फंड से खरीदी गई लग्जरी कारें, शोरूम, बंगले और उर्स मेलों के नाम पर बड़े आयोजन धर्मांतरण के माध्यम बने।
यह भी पढें: गोंडा पुलिस की लापरवाही से किशोरी ने की आत्महत्या
मुंबई में छांगुर गिरोह के एक और अहम किरदार शहजादा के बांद्रा स्थित ठिकाने पर ईडी की टीम ने रेड की, जहां दो करोड़ रुपये की संदिग्ध राशि के ट्रांजैक्शन का सुराग मिला। यह रकम बलरामपुर के नवीन नामक युवक के जरिए ट्रांसफर की गई थी। ईडी को शक है कि यह रकम धर्मांतरण मामला में इस्तेमाल की जा रही हवाला फंडिंग से जुड़ी हुई है।
बलरामपुर में छांगुर बाबा के सहयोगी दुर्गेश के घर पर भी छापेमारी हुई, जहां पता चला कि उसने छांगुर को गलत दस्तावेजों के आधार पर ज़मीन बेची थी, जिनमें से तीन बीघा ज़मीन पर डिग्री कॉलेज खोलने की योजना बनाई गई थी।
ईडी ने जांच में पाया कि नीतू उर्फ नसरीन और नवीन (अब जमालुद्दीन) के नाम पर फर्जी पहचान के साथ UAE की 19 यात्राएं की गईं। इन यात्राओं का मुख्य उद्देश्य धर्मांतरण नेटवर्क का अंतरराष्ट्रीय संचालन करना था। उनके पास जो पासपोर्ट मिले, वे फर्जी हैं और उनमें हिंदू नामों का उपयोग कर बैंकों, संपत्ति और यात्रा दस्तावेजों को वैध बनाया गया।

जांच में और भी चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। धर्मांतरण मामला में छांगुर ने 1500 मुस्लिम युवकों की एक टीम बनाई थी, जिन्हें लव जिहाद के लिए प्रशिक्षित किया गया था। युवकों को बाकायदा पेमेंट दी जाती थी और उन्हें नेपाल सीमा से सटे जिलों पीलीभीत, लखीमपुर, बहराइच, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, श्रावस्ती और महाराजगंज में तैनात किया गया था।
जांच एजेंसियों ने यह भी पाया है कि इस गिरोह ने संवाद के लिए कोड वर्ड बनाए थे, जैसे ब्रेनवॉश को ‘काजल लगाना’, धर्मांतरण को ‘मिट्टी बदलना’, नई लड़की को ‘नया केस’, और बाबा से मिलवाने को ‘दीदार कराना’ कहा जाता था। इन शब्दों से पूरे नेटवर्क में बातचीत होती थी, ताकि कोई बाहरी व्यक्ति इनकी गतिविधियों को समझ न सके।
फिलहाल धर्मांतरण मामला की जांच में ईडी की कार्रवाई एक निर्णायक मोड़ पर पहुंचती दिख रही है। एजेंसी इस नेटवर्क से जुड़े सभी नामों, संपत्तियों और बैंक खातों की जांच कर रही है और कई बड़े चेहरों के जल्द सामने आने की संभावना जताई जा रही है।

यह भी पढें: धर्मांतरण मामला: छांगुर के सहयोगी की तलाश में Gonda पहुंची ATS
पोर्टल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h अथवा यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
नम्र निवेदन: सुधी पाठकों, आपको अवगत कराना है कि आपके द्वारा प्रेषित अनेक खबरें ‘हिंदुस्तान डेली न्यूज’ पोर्टल पर प्रकाशित की जाती हैं; किंतु सभी खबरों का लिंक ग्रुप पर वायरल न हो पाने के कारण आप कई बार अपनी तथा अन्य महत्वपूर्ण खबरों से वंचित रह जाते हैं। अतः आपसे अनुरोध है कि आप सीधे www.hindustandailynews.com पर जाकर अपनी खबरों के साथ-साथ पोर्टल पर प्रकाशित अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं। पोर्टल को और अधिक सूचनाप्रद तथा उपयोगी बनाने के लिए आपके सुझावों का स्वागत है। जानकी शरण द्विवेदी, संपादक-हिंदुस्तान डेली न्यूज, मो. 9452137310
