Court Campus : मादक पदार्थ तस्कर को सजा

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। अपर सत्र न्यायाधीश (एनडीपीएस एक्ट) सूर्य प्रताप सिंह ने बुधवार को एक मादक पदार्थ तस्कर को 05 माह के सश्रम कारावास व 10 हजार रुपए अर्थदण्ड की सजा सुनाई है। विशेष लोक अभियोजक अनुपम शुक्ला के अनुसार, थाना कोतवाली नगर अंतर्गत पथवलिया पोर्टरगंज निवासी ताने उर्फ सुल्तान पुत्र इसराइल के विरुद्ध थानाध्यक्ष ने इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट के मुताबिक, संदिग्ध प्रतीत होने पर उन्होंने उसे रोककर तलाशी ली, तो उसके पास 60 गोली अल्प्राजोलम बरामद हुई। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर प्रकरण की विवेचना करने के बाद आरोप पत्र अदालत पर भेज दिया। अदालत ने अभियोजन व बचाव पक्ष के अधिवक्ताओं की दलीलों को सुनने तथा पत्रावली पर उपलब्ध साक्ष्यों का परिशीलन करने के पश्चात आरोपी को दोषी करार देते हुए पांच माह का सश्रम कारावास व दस हजार रुपए अर्थदंड की सजा सुनाई। जुर्माने की रकम अदा न करने पर अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी। अभियुक्तों को सजा दिलाने में प्रभारी मॉनिटरिंग सेल श्रीधर पाठक, पैरोकार मुख्य आरक्षी अशोक कुमार तथा कोर्ट मोहर्रिर महिला आरक्षी नम्रता चौधरी ने विशेष भूमिका अदा की।

13 जुलाई को लगेगी लोक अदालत

आम जनमानस को सस्ता व सुलभ न्याय दिलाना ही लोक अदालत का प्रमुख उद्देश्य है। सर्वोच्च न्यायालय और राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन व जिला जज की अध्यक्षता में दीवानी कचहरी में आगामी 13 जुलाई को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इसमें निस्तारण के लिए डेढ़ लाख मुकदमे चिह्नित किए गए हैं। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव दानिश हसनैन ने बुधवार को बताया कि दीवानी कचहरी व सभी तहसीलों में 13 जुलाई को राष्ट्रीय लोक अदालत में मुकदमों का निस्तारण किया जाएगा। लोक अदालत में पारिवारिक, वैवाहिक मामलों, श्रम सम्बंधी मोटर दुर्घटना प्रतिकर याचिकाओं, राजस्व वा चकबन्दी तथा भारतीय उत्तराधिकार अधिनियम के अधीन संस्थित मामलों, फौजदारी, राजस्व, यातायात, शमनीय आपराधिक, नगर पालिका, स्टाम्प एक्ट, दीवानी वाद, लघु दाण्डिक वाद एवं अना सुलह समझौते के आधार पर होने वाले वादों का निस्तारण किया जाएगा। इसकी सफलता के लिए सचिव दानिश हसनैन ने सभी एसडीएम, तहसीलदारों, सम्बन्धित अफसरों और जनपवासियों से अधिक से अधिक मुकदमों के निस्तारण की अपील की गई है। उन्होंने बताया कि लोक अदालत को सफल बनाने के लिए व्यापक तैयारियां की जा रही हैं।

जिला जज ने किया पौधरोपण

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व वन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में बुधवार को सिविल कोर्ट परिसर में पौधरोपण किया गया। जिला जज सहित न्यायिक अधिकारियों ने पौधरोपण किया। प्राधिकरण के सचिव दानिश हसनैन ने बताया कि सभी न्यायिक अधिकारियों ने पौधरोपण किया और पर्यावरण सरंक्षण की अपील की। इस मौके पर वन विभाग व न्याय विभाग के अफसर व कर्मचारी मौजूद रहे।

यह भी पढें : उफनाई बिसुही नदी में चाचा-भतीजा बहे!

हमारी अन्य खबरों को सीधे पोर्टल पर जाकर भी पढ़ सकते हैं। इसके लिए क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

कलमकारों से ..

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com

error: Content is protected !!