Tuesday, January 13, 2026
Homeउत्तर प्रदेशUP में Conversion Case के नए माडल का खतरनाक खुलासा

UP में Conversion Case के नए माडल का खतरनाक खुलासा

लड़कियों को बरगलाकर ISIS की तर्ज पर कराया जा रहा था धर्मांतरण

Conversion Case की जांच में सामने आए नए गैंग के तार, करोड़ों की विदेशी फंडिंग का इनपुट

प्रादेशिक डेस्क

लखनऊ। UP में conversion case से जुड़ी परतें लगातार खुलती जा रही हैं। छांगुर बाबा प्रकरण के बाद अब एक और खतरनाक नेटवर्क का खुलासा हुआ है, जो आईएसआईएस की तर्ज पर कई राज्यों में सक्रिय था। शनिवार को डीजीपी राजीव कृष्ण ने प्रेस कांफ्रेंस कर इस नए गैंग के बारे में जानकारी दी, जिसने विशेष रूप से कम उम्र की लड़कियों को बरगलाकर अवैध धर्मांतरण कराया। यह समूह कनाडा, अमेरिका और दुबई जैसे देशों से करोड़ों रुपये की फंडिंग लेकर भारत में अपने मंसूबे पूरे कर रहा था।

इस conversion case में आगरा पुलिस ने छह राज्यों में अभियान चलाकर 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। हालांकि इस गिरोह का छांगुर बाबा गिरोह से कोई सीधा संबंध नहीं पाया गया है, परंतु दोनों के उद्देश्य समान रूप से समाज और राष्ट्रीय सुरक्षा को चोट पहुँचाने वाले प्रतीत हो रहे हैं। डीजीपी ने बताया कि यह पूरा नेटवर्क अंतरराष्ट्रीय कट्टरपंथी संगठनों की शैली में प्रशिक्षित था और इनकी गतिविधियां रेडिकालाइजेशन व जेहादी फंडिंग पर आधारित थीं।

मिशन ‘अस्मिता’ के तहत यूपी पुलिस का बड़ा एक्शन
डीजीपी राजीव कृष्ण ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में अपराध और अपराधियों को लेकर राज्य पुलिस जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य कर रही है। इसी नीति के तहत conversion case से जुड़ी विशिष्ट चुनौतियों से निपटने के लिए ‘मिशन अस्मिता’ लांच किया गया था, जिसके तहत पहले भी उमर गौतम और मुफ्ती जहांगीर जैसे अभियुक्त पकड़े जा चुके हैं।

इस कड़ी में छांगुर बाबा उर्फ जमालुद्दीन के नेटवर्क का भी भंडाफोड़ हुआ और अब इसी क्रम में आगरा से conversion case का नया नेटवर्क सामने आया है। एसटीएफ और एटीएस की संयुक्त कार्रवाई से यह खुलासा हुआ कि इन समूहों का उद्देश्य केवल धर्मांतरण नहीं बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा को बाधित करना भी था।

यह भी पढें: Yamuna Expressway पर कार-ट्रक की भीषण टक्कर में 6 की दर्दनाक मौत

ISIS जैसी कार्यशैली, देशभर में फैला नेटवर्क
नए conversion case में सबसे चौंकाने वाली बात यह सामने आई है कि गिरोह का मोडस ऑपरेंडी आईएसआईएस के पैटर्न पर आधारित है। आगरा में दो नाबालिग लड़कियों के लापता होने की घटना के बाद जब पुलिस ने छानबीन शुरू की, तो इस नेटवर्क का पर्दाफाश हुआ। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि ये लोग सोशल मीडिया के माध्यम से लड़कियों को प्रेम जाल में फंसा कर लव जिहाद और धर्मांतरण के लिए प्रेरित करते थे।

डीजीपी ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में से कई का संबंध पीएफआई, एसडीपीआई और पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठनों से होने के संकेत मिले हैं। यह नेटवर्क योजनाबद्ध ढंग से देश के भीतर अवैध गतिविधियों को बढ़ावा दे रहा था।

अब एजेंसियों का होगा समन्वय, मामला गंभीर
Conversion case की जाँच में अब एसटीएफ और एटीएस को अधिकृत रूप से शामिल किया गया है। साथ ही आवश्यकता अनुसार केंद्रीय एजेंसियों व अन्य राज्यों की पुलिस से भी तालमेल स्थापित किया जाएगा। डीजीपी के अनुसार, यह केवल कानून-व्यवस्था का मामला नहीं बल्कि देश की सुरक्षा से भी जुड़ा हुआ है। उत्तर प्रदेश पुलिस ने इसे गंभीर मानते हुए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों से समन्वय कर जांच को और गहराई देने का फैसला किया है।

राष्ट्रीय चिंता का विषय है धर्मांतरण का यह तरीका
उत्तर प्रदेश में conversion case के नाम पर चल रहे अवैध नेटवर्क ने जिस प्रकार से लड़कियों को निशाना बनाया है और आईएसआईएस स्टाइल में काम किया है, वह केवल सामाजिक नहीं बल्कि राष्ट्रीय चिंता का विषय है। आगरा की यह कार्रवाई यह दर्शाती है कि राज्य सरकार और पुलिस धार्मिक कट्टरता के विरुद्ध कठोर और प्रभावी कार्रवाई को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

यह भी पढें: Air India Plane Crash पीड़ितों के लिए टाटा समूह का 500 करोड़ का ट्रस्ट

पोर्टल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h अथवा यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

नम्र निवेदन: सुधी पाठकों, आपको अवगत कराना है कि आपके द्वारा प्रेषित अनेक खबरें ‘हिंदुस्तान डेली न्यूज’ पोर्टल पर प्रकाशित की जाती हैं; किंतु सभी खबरों का लिंक ग्रुप पर वायरल न हो पाने के कारण आप कई बार अपनी तथा अन्य महत्वपूर्ण खबरों से वंचित रह जाते हैं। अतः आपसे अनुरोध है कि आप सीधे www.hindustandailynews.com पर जाकर अपनी खबरों के साथ-साथ पोर्टल पर प्रकाशित अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं। पोर्टल को और अधिक सूचनाप्रद तथा उपयोगी बनाने के लिए आपके सुझावों का स्वागत है। जानकी शरण द्विवेदी, संपादक-हिंदुस्तान डेली न्यूज, मो. 9452137310

RELATED ARTICLES

Most Popular