Wednesday, January 14, 2026
Homeदेवीपाटन मंडलगोंडामनकापुर पहुंचकर CM योगी ने जताया शोक!

मनकापुर पहुंचकर CM योगी ने जताया शोक!

CM योगी गोंडा दौरा करके पूर्व मंत्री अन्नू भैया को दी श्रद्धांजलि

परिवार से भेंटकर CM योगी ने दिया सांत्वना, याद किए जाएंगे राजा साहब

संवाददाता

गोंडा। UP के CM योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को मनकापुर कोट स्थित विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह उर्फ राजा भैया के आवास पहुंचे। उन्होंने वहां पूर्व कैबिनेट मंत्री और चार बार सांसद रहे दिवंगत कुंवर आनंद सिंह को श्रद्धांजलि दी। CM योगी गोंडा दौरा राजनीतिक और सामाजिक दोनों दृष्टियों से बेहद अहम माना जा रहा है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत नेता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया और परिवार के सदस्यों से करीब 40 मिनट तक भेंट कर संवेदना व्यक्त की।

बता दें कि राजा साहब के नाम से लोकप्रिय राजा भैया के पिता कुंवर आनंद सिंह का बीते छह/सात जुलाई की रात लखनऊ में निधन हो गया था। CM योगी गोंडा दौरा इस लिहाज से भी खास था कि उन्होंने अपने राजनीतिक व्यस्त कार्यक्रम के बीच गोंडा आकर दिवंगत नेता के प्रति सम्मान प्रकट किया।

मनकापुर पहुंचकर CM योगी ने जताया शोक!
मनकापुर कोट में विदेश राज्य मंत्री को सांत्वना देते CM योगी

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा ‘यूपी टाइगर’ का संबोधन पाने वाले कुंवर आनंद सिंह पूर्वांचल के कद्दावर नेता थे। CM योगी गोंडा दौरा के दौरान उनके समर्थक बड़ी संख्या में जुटे और ‘यूपी टाइगर अमर रहें’ के नारे लगाते दिखे। दिवंगत आनंद सिंह गोंडा लोकसभा सीट से चार बार सांसद और विधायक रह चुके थे। उनके नेतृत्व में कई स्थानीय नेता सांसद, विधायक, ब्लॉक प्रमुख और जिला पंचायत अध्यक्ष बने। कुंवर आनंद सिंह के प्रति लोगों की अपार श्रद्धा और सम्मान का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि CM योगी गोंडा दौरा में हजारों की भीड़ जमा हो गई।

CM योगी गोंडा दौरा के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्र, विधायक रमापति शास्त्री, बावन सिंह, अवधेश कुमार सिंह उर्फ मंजू सिंह, प्रेम नारायण पांडेय, प्रभात वर्मा, अजय कुमार सिंह और राम प्रताप वर्मा समेत कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। साथ ही मंडलायुक्त शशि भूषण लाल सुशील, IG अमित पाठक, DM नेहा शर्मा, CDO अंकिता जैन सहित जिले के तमाम आला अधिकारी भी CM योगी गोंडा दौरा के दौरान मौजूद रहे।

मनकापुर पहुंचकर CM योगी ने जताया शोक!
मनकापुर कोट में राजा भैया के परिवार को सांत्वना देते CM योगी

CM योगी गोंडा दौरा केवल एक औपचारिक शोक यात्रा नहीं थी, बल्कि यह उनके व्यक्तिगत संबंध और राजनीतिक मर्यादा को भी दर्शाता है। उन्होंने परिवार के प्रति सहानुभूति प्रकट कर यह दिखाया कि दुख की घड़ी में वे केवल मुख्यमंत्री ही नहीं, बल्कि एक साथी और मार्गदर्शक भी हैं। CM योगी गोंडा दौरा ने स्थानीय राजनीति में भी हलचल मचा दी है। उनके इस दौरे को लेकर समर्थकों और कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखा गया।

यह भी पढें: IVF पर सरकार का बड़ा धमाका! बच्चा चाहिए तो पहले यह करना होगा!

पोर्टल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h अथवा यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

कलमकारों से .. तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com

RELATED ARTICLES

Most Popular