CM Office के अफसरों के कामों का नए सिरे से बंटवारा
राज्य डेस्क
चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री कार्यालय के अफसरों को आवंटित विभागों में एक बार फिर फेरबदल किया गया है। मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वी उमाशंकर के महकमों में वृद्धि हुई है। अतिरिक्त प्रधान सचिव अमित अग्रवाल के पास दस व उप प्रधान सचिव आशिमा बराड़ के पास 12 विभाग रहेंगे। मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव डीएस ढेसी ओवरआल प्रभारी होंगे। उनके पास सबसे अहम 11 विभाग रहेंगे, जिनमें विधायी कार्य, संसदीय मामले, आबकारी विभाग, सिंचाई, सामान्य प्रशासन, कार्मिक, विजिलेंस, सीआईडी, गृह, जेल, स्थानीय निकाय, नगर एवं ग्राम योजना इत्यादि शामिल हैं। वी उमाशंकर के पास वित्त, कृषि, श्रम-रोजगार, बिजली, राजस्व, परिवहन व उड्डयन समेत कुल 12 विभागों का जिम्मा रहेगा। सलाहकार योगेंद्र चौधरी को कला एवं संस्कृति, सामाजिक न्याय, पर्यटन, पशुपालन, आईटीआई, रिसोर्स मोबलाइजेशन इत्यादि 8 विभाग दिए गए हैं। अमित अग्रवाल के पास आयुष, स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा, उच्च शिक्षा, स्कूल शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, विकास व पंचायत व वन इत्यादि विभाग रहेंगे। आशिमा बराड़ को चुनाव, पर्यावरण, खाद्य एवं आपूर्ति, मत्स्य, हाउसिंग, जन स्वास्थ्य, खेल, महिला एवं बाल विकास व पीडब्ल्यूडी विभाग का जिम्मा मिला है। मुख्यमंत्री के प्रधान ओएसडी नीरज दफ्तुआर के पास जन संपर्क विभाग रहेगा। ओएसडी सतीश कुमार मुख्यमंत्री घोषणाएं राहत कोष, वक्फ बोर्ड व हरियाणा ग्रामीण विकास फंड का कामकाज देखेंगे। ओएसडी भूपेश्वर दयाल के पास शिकायतें व सुधांशु गौतम के पास ऑनलाइन तबादले व एचआरएमएस का दायित्व रहेगा।
यह भी पढ़ें : आवारा सांड से की मोदी सरकार के मंत्री ने इस नेता की तुलना
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310