Sunday, December 14, 2025
Homeराज्यChhangur Baba के प्रजनांग काट देना चाहिए-BJP MLA

Chhangur Baba के प्रजनांग काट देना चाहिए-BJP MLA

भाजपा विधायक उषा ठाकुर ने कहा- ऐसे आरोपी के हाथ-पैर काट देने चाहिए

chhangur Baba शरीयत मानते हैं तो सजा भी वैसी मिले; हिन्दू बेटियों को कर रहे बर्बाद

राज्य डेस्क

इंदौर उत्तर प्रदेश में धर्मांतरण के आरोप में गिरफ्तार जलालुद्दीन उर्फ Chhangur Baba पर अब राजनीतिक हमले भी तेज हो गए हैं। इंदौर से भाजपा विधायक उषा ठाकुर ने इस पूरे प्रकरण पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि ऐसे व्यक्ति के सिर्फ हाथ-पैर ही नहीं, प्रजनांग भी काट देने चाहिए। उनका कहना है कि ऐसे नर पिशाचों को जब तक कठोरतम सजा नहीं दी जाएगी, तब तक बेटियों की जिंदगी के साथ यह खिलवाड़ बंद नहीं होगा।

इंदौर के कलेक्टर कार्यालय में एक बैठक में भाग लेने पहुंचीं विधायक ने मीडिया से बातचीत में Chhangur Baba मामले को लेकर अपनी भड़ास निकाली। उन्होंने कहा कि जो लोग शरीयत के नाम पर महिलाओं और गरीबों को निशाना बनाते हैं, उन्हें शरीयत जैसी ही सजा मिलनी चाहिए, वह भी सार्वजनिक रूप से। उल्लेखनीय है कि Chhangur Baba को उत्तर प्रदेश एटीएस ने 5 जुलाई को गिरफ्तार किया था। उन पर संगठित रूप से धर्मांतरण कराने का आरोप है। एफआईआर के मुताबिक, Chhangur Babaने अपनी सहयोगी नीतू उर्फ नसरीन और दो अन्य के साथ मिलकर गरीब, विधवा और मजदूर वर्ग की महिलाओं को लालच, विवाह का झांसा और डर दिखाकर धर्मांतरण के लिए मजबूर किया।

एक प्रतिष्ठित हिंदी समाचार पत्र के अंग्रेजी संस्करण में प्रकाशित खबर के अनुसार, विधायक ठाकुर ने कहा कि ये लोग भारतीय संविधान का मजाक बना रहे हैं। ये न तो देश के कानून को मानते हैं और न ही सामाजिक मर्यादाओं को। अगर ये शरीयत को मानते हैं, तो फिर सजा भी उसी पैमाने पर दी जानी चाहिए और इतनी कड़ी कि वह मिसाल बन जाए।

आस्था के नाम पर अवैध कारोबार का पर्दाफाश
जांच एजेंसियों की रिपोर्ट के अनुसार Chhangur Baba ने आध्यात्मिक उपचार और धार्मिक चमत्कारों के नाम पर बड़ी संपत्ति बनाई है। अधिकारियों का कहना है कि बाबा का पूरा नेटवर्क एक संगठित रैकेट की तरह काम करता था, जो विशेष रूप से कमजोर और निर्धन वर्ग के लोगों को निशाना बनाता था। ध्यान देने योग्य बात यह है कि इस गिरोह की आय के स्रोतों में संभावित विदेशी फंडिंग का भी संदेह है। एटीएस द्वारा Chhangur Baba के बैंक लेनदेन और संपत्ति की गहन जांच की जा रही है। यदि विदेशों से धन का प्रवाह सिद्ध होता है, तो यह मामला राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बन सकता है।

यह भी पढें: Pahalgam Attack को अंजाम देने वाला TRF आतंकी संगठन घोषित

Chhangur Baba के प्रजनांग काट देना चाहिए-BJP MLA
BJP MLA Usha Thakur

विधायिका और प्रशासन एक स्वर में
विधायक ठाकुर ने साफ कहा कि देश की बेटियों की जिंदगी बर्बाद करने वाले ऐसे अपराधियों को न्याय के कटघरे में खड़ा करना ही नहीं, बल्कि उन्हें सार्वजनिक रूप से दंडित भी किया जाना चाहिए। उन्होंने आम नागरिकों से भी अपील की कि वे ऐसे लोगों के बहकावे में न आएं जो आस्था के नाम पर धोखाधड़ी कर रहे हैं। Chhangur Baba के मामले ने जनता में रोष पैदा किया है। खासकर महिलाएं और सामाजिक संगठनों ने इस घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि क्या किसी बाबा को आस्था की आड़ में यह अधिकार मिल जाता है कि वह किसी की पहचान और आस्था को जबरन बदल डाले?

विधायक ठाकुर का बयान इस गुस्से की ही अभिव्यक्ति है, जो अब सड़कों से सियासत तक फैल चुका है। केंद्र और राज्य सरकारों से मांग की जा रही है कि ऐसे मामलों में त्वरित न्याय और कठोर सजा सुनिश्चित की जाए। Chhangur Baba मामला न केवल कानून और व्यवस्था, बल्कि समाज के नैतिक मूल्यों पर भी प्रश्नचिन्ह खड़ा करता है। जब तक ऐसे रैकेटों को सामाजिक समर्थन और धार्मिक आड़ मिलती रहेगी, तब तक इनके खिलाफ लड़ाई अधूरी रहेगी। उषा ठाकुर जैसे नेताओं के कठोर शब्द शायद उस चेतावनी की शुरुआत हैं, जिसकी समाज को लंबे समय से जरूरत थी।

यह भी पढें: यूक्रेनी युवक संग अवैध संबंध में चीनी छात्रा बर्खास्त

पोर्टल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h अथवा यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

नम्र निवेदन: सुधी पाठकों, आपको अवगत कराना है कि आपके द्वारा प्रेषित अनेक खबरें ‘हिंदुस्तान डेली न्यूज’ पोर्टल पर प्रकाशित की जाती हैं; किंतु सभी खबरों का लिंक ग्रुप पर वायरल न हो पाने के कारण आप कई बार अपनी तथा अन्य महत्वपूर्ण खबरों से वंचित रह जाते हैं। अतः आपसे अनुरोध है कि आप सीधे www.hindustandailynews.com पर जाकर अपनी खबरों के साथ-साथ पोर्टल पर प्रकाशित अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं। पोर्टल को और अधिक सूचनाप्रद तथा उपयोगी बनाने के लिए आपके सुझावों का स्वागत है। जानकी शरण द्विवेदी, संपादक-हिंदुस्तान डेली न्यूज, मो. 9452137310

RELATED ARTICLES

Most Popular