Wednesday, January 14, 2026
Homeमंडलबस्ती मंडलCDO ने किया स्कूलों का निरीक्षण, कायाकल्प के लिए मंजूर किया साढ़े...

CDO ने किया स्कूलों का निरीक्षण, कायाकल्प के लिए मंजूर किया साढ़े तीन लाख

संवाददाता

बस्ती। मुख्य विकास अधिकारी सरनीत कौर ब्रोका ने गुरुवार को साऊंघाट ब्लाक के आधा दर्जन परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान प्राथमिक विद्यालय बड़ेरिया बुजुर्ग का भवन उन्हें जर्जर मिला। उन्होंने मरम्मत कार्य के लिए साढ़े तीन लाख रुपये की स्वीकृति दी। प्राथमिक विद्यालय अमौली व्यवस्था सुचारू पाई गई। प्राथमिक विद्यालय हड़िया के निरीक्षण के दौरान ग्राम प्रधान जितेंद्र कुमार ने बताया कि आंगनबाड़ी भवन जर्जर हो चुका है। पता चला कि यह भवन 2014 में निर्मित किया गया था। सीडीओ ने भवन की जांच और जमीन की पैमाइश कराने के लिए एसडीएम सदर को निर्देशित किया। कहा कि विद्यालय का फर्श लगभग सवा फीट की ऊंचाई पर बनाया जाए। ग्राम प्रधान और प्रधानाध्यापक ने बरसात में विद्यालय परिसर जलमग्न रहता है। उन्होंने जलनिकासी की व्यवस्था सुदृढ़ करने को कहा। संविलियन विद्यालय भरवलिया को माडर्न स्कूल बनाने का निर्देश दिया। यहां खराब पड़े दो इंडिया मार्क हैंडपंप को देख उन्होंने ग्राम सचिव को फटकार लगाई। प्राथमिक विद्यालय कोड़रा में उन्होंने दीवार पर चस्पा प्रेरणा सूची के संबंध में प्रधानाध्यापक सुशील राना को समझाया भी। प्राथमिक विद्यालय करमा में जर्जर भवन की मरम्मत, टाइल्स आदि लगवाने का निर्देश दिए। उन्होंने यहां प्रधानाध्यापक राशिदा को प्रेरणा का पाठ पढ़ाया। बीडीओ रामदुलार, बीईओ प्रीती शुक्ला, एडीओ रामचंद्र वर्मा, सुनील कुमार आर्या, शैलेंद्र मणि त्रिपाठी मौजूद रहे। परिषदीय विद्यालयों के कायाकल्प को विधायक ने लिखा पत्र जासं, बस्तीः रुधौली विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने जिलाधिकारी को पत्र लिखा है। उन्होंने नगर पंचायत रुधौली क्षेत्र के सरकारी विद्यालयों के कायाकल्प कराने की मांग की है।
यह भी पढ़ें : अब हर सप्ताह औचक निरीक्षण करेंगे डीएम

RELATED ARTICLES

Most Popular