रेलवे ने Cancelled Trains को लेकर दी चेतावनी, सफर से पहले पढ़ें पूरी जानकारी
नेशनल डेस्क
नई दिल्ली! Cancelled Trains को लेकर यात्रियों में एक बार फिर चिंता बढ़ गई है। अगस्त और सितंबर 2025 में कई महत्वपूर्ण ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं, जिससे हजारों यात्रियों की यात्रा योजनाएं प्रभावित होने वाली हैं। भारतीय रेलवे ने साफ कहा है कि इन ट्रेनों को निरस्त करने के पीछे मुख्य वजह ट्रैक मेंटेनेंस, नई लाइन बिछाना और तकनीकी सुधार हैं।
रेलवे सूत्रों ने बताया कि Cancelled Trains की इस लिस्ट में झारखंड, बिहार, ओडिशा और उत्तर भारत से गुजरने वाली कई ट्रेनें शामिल हैं। रेलवे ने चक्रधरपुर मंडल में ट्रैक सुधार और अन्य तकनीकी कार्यों का हवाला देते हुए इन ट्रेनों को कैंसिल करने का निर्णय लिया है। यात्रियों को सलाह दी गई है कि यात्रा से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति अनिवार्य रूप से जांच लें और Trains की आधिकारिक लिस्ट देखें। Cancelled Trains के बारे में रेलवे ने पहले ही सूचना जारी कर दी थी, ताकि यात्री समय रहते वैकल्पिक व्यवस्थाएं कर सकें। इस बार रांची से होकर गुजरने वाली ट्रेनों पर खास असर पड़ा है।
अगस्त-सितंबर में Cancelled Trains की लिस्ट:
ट्रेन नंबर 18175/18176 हटिया – झारसुगुड़ा – हटिया मेमू एक्सप्रेस, 18 अगस्त से 10 सितंबर तक पूरी तरह Cancelled.
ट्रेन नंबर 17007 चर्लपल्ली – दरभंगा एक्सप्रेस (वाया रांची), 26 अगस्त और 9 सितंबर को Cancelled लिस्ट में.
ट्रेन नंबर 17008 दरभंगा – चर्लपल्ली एक्सप्रेस (वाया रांची), 29 अगस्त और 12 सितंबर को रद्द।
ट्रेन नंबर 18523 विशाखपट्टणम – बनारस एक्सप्रेस (वाया रांची), 27, 31 अगस्त, 7 और 10 सितंबर को Cancelled Trains में शामिल।
ट्रेन नंबर 18524 बनारस – विशाखपट्टणम एक्सप्रेस (वाया रांची), 28 अगस्त, 1, 8 और 11 सितंबर को कैंसिल।
ट्रेन नंबर 17005 हैदराबाद – रक्सौल एक्सप्रेस (वाया रांची), 28 अगस्त को Cancelled लिस्ट में।
ट्रेन नंबर 17006 रक्सौल – हैदराबाद एक्सप्रेस (वाया रांची), 31 अगस्त को रद्द।
ट्रेन नंबर 07051 चर्लपल्ली – रक्सौल स्पेशल (वाया रांची), 30 अगस्त को Cancelled Trains में।
यह भी पढें: Mohak-Mangal विवाद में उलझे Samay Raina का विस्फोटक बयान!
ट्रेन नंबर 07052 रक्सौल – चर्लपल्ली स्पेशल (वाया रांची), 2 सितंबर को कैंसिल।
ट्रेन नंबर 07005 चर्लपल्ली – रक्सौल स्पेशल (वाया रांची), 1 सितंबर को रद्द।
ट्रेन नंबर 07006 रक्सौल – चर्लपल्ली स्पेशल (वाया रांची), 4 सितंबर को Cancelled में।
ट्रेन नंबर 18310 जम्मू तवी – सम्बलपुर एक्सप्रेस (वाया रांची), 7 सितंबर को रद्द।
ट्रेन नंबर 18309 सम्बलपुर – जम्मू तवी एक्सप्रेस (वाया रांची), 9 सितंबर को Cancelled लिस्ट में।
ट्रेन नंबर 13425 मालदा टाउन – सूरत एक्सप्रेस (वाया रांची), 6 सितंबर को कैंसिल।
ट्रेन नंबर 13426 सूरत – मालदा टाउन एक्सप्रेस (वाया रांची), 8 सितंबर को Cancelled लिस्ट में।
ट्रेन नंबर 15028 गोरखपुर – सम्बलपुर एक्सप्रेस, 8 सितंबर को रद्द।
ट्रेन नंबर 15027 सम्बलपुर – गोरखपुर एक्सप्रेस, 9 सितंबर को Cancelled Trains लिस्ट में।
रेलवे ने कहा है कि Cancelled Trains के चलते यात्रियों को अधिक परेशानी न हो, इसके लिए पहले से ही सूचना दे दी गई है। यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि यात्रा से पहले ट्रेन का स्टेटस जांचें और किसी भी भ्रम से बचें। टिकट कैंसिल कराने या यात्रा तारीख बदलवाने वाले यात्रियों के लिए रेलवे ने ऑनलाइन और स्टेशन काउंटर पर दोनों ही विकल्प खोले हैं। यात्रियों को किराया वापसी और दूसरी बुकिंग में मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं।
Cancelled Trains के चलते खास तौर पर रांची, झारसुगुड़ा, दरभंगा, विशाखपट्टणम, रक्सौल, बनारस और सूरत जैसे शहरों से जाने वाली ट्रेनों पर असर पड़ा है। इस दौरान रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा और ट्रैक की मजबूती को प्राथमिकता दी है। अगर आप भी अगस्त या सितंबर में यात्रा की योजना बना रहे हैं, तो इस लिस्ट को ध्यान से पढ़ें और अपनी बुकिंग के समय सतर्क रहें। कई यात्रियों को अंतिम समय पर रद्दीकरण का सामना करना पड़ता है, जिससे उन्हें भारी परेशानी उठानी पड़ सकती है।
यह भी पढें: Divya kakron: एक और खिलाड़ी ने लिया तलाक़ का फैसला!
पोर्टल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h अथवा यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
नम्र निवेदन: सुधी पाठकों, आपको अवगत कराना है कि आपके द्वारा प्रेषित अनेक खबरें ‘हिंदुस्तान डेली न्यूज’ पोर्टल पर प्रकाशित की जाती हैं; किंतु सभी खबरों का लिंक ग्रुप पर वायरल न हो पाने के कारण आप कई बार अपनी तथा अन्य महत्वपूर्ण खबरों से वंचित रह जाते हैं। अतः आपसे अनुरोध है कि आप सीधे www.hindustandailynews.com पर जाकर अपनी खबरों के साथ-साथ पोर्टल पर प्रकाशित अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं। पोर्टल को और अधिक सूचनाप्रद तथा उपयोगी बनाने के लिए आपके सुझावों का स्वागत है। जानकी शरण द्विवेदी, संपादक-हिंदुस्तान डेली न्यूज, मो. 9452137310
