Business News : बीते सप्ताह शीर्ष 10 में से नौ कंपनियों के एमकैप में 1,63,510.28 करोड़ रुपये की गिरावट

मुम्बई (हि.स.)। बीते सप्ताह बीएसई सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से नौ कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (एमकैप) में  1,63,510.28 करोड़ रुपये की गिरावट आई। सबसे अधिक नुकसान में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड रही। जबकि समीक्षाधीन सप्ताह में कोटक महिंद्रा बैंक का बाजार पूंजीकरण 32,570.94 करोड़ रुपये बढ़कर 3,06,331.09 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
बीते सप्ताह के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की बाजार हैसियत सबसे अधिक 39,355.06 करोड़ रुपये से घटकर 13,89,159.20 करोड़ रुपये रह गई। एचडीएफसी बैंक का बाजार मूल्यांकन 28,574.61 करोड़ रुपये से घटकर 6,51,518.11 करोड़ रुपये पर आ गया। इसी तरह इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 26,152.79 करोड़ रुपये से घटकर 4,51,753.23 करोड़ रुपये रह गया। एचडीएफसी का बाजार मूल्यांकन 24,844.93 करोड़ रुपये से घटकर 3,45,287.89 करोड़ रुपये और हिंदुस्तान यूनिलीवर का 16,858.07 करोड़ रुपये से घटकर 4,86,898.54 करोड़ रुपये पर आ गया।
बीते सप्ताह में आईसीआईसीआई बैंक के बाजार पूंजीकरण में 16,754.64 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह 2,70,736.06 करोड़ रुपये रह गया। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) की बाजार हैसियत 8,105.15 करोड़ रुपये घटकर 9,99,954.24 करोड़ रुपये पर आ गई। एचसीएल टेक्नोलॉजीज का बाजार मूल्यांकन 2,455.87 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 2,28,816.24 करोड़ रुपये तथा भारती एयरटेल का मूल्यांकन 409.16 करोड़ रुपये घटकर 2,36,552.97 करोड़ रुपये रह गया।
शीर्ष 10 कंपनियों की बाजार हैसियत में  रिलायंस इंडस्ट्रीज शीर्ष पर कायम है। उसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इन्फोसिस, एचडीएफसी, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एयरटेल और एचसीएल टेक्नोलॉजीज का स्थान रहा।  उल्लेखनीय है कि गत सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,071.43 अंक या 2.63 प्रतिशत नीचे आया।

error: Content is protected !!