Business News : निर्यात के र्मोचे पर मिली राहत, नवम्‍बर के पहले हफ्ते में 22.47 फीसदी की वृद्धि

नई दिल्‍ली (हि.स.)। देश के निर्यात कारोबार में भी सुधार के संकेत दिखने लगे हैं। नवम्‍बर के पहले हफ्ते में 6.75 अरब डॉलर का निर्यात किया गया, जो कि सालाना आधार पर 22.47 फीसदी की वृद्धि को दर्शाता है। इसमें औषधि, रत्न एवं आभूषण और इजीनियरिंग क्षेत्र का ठोस योगदान रहा। अधिकारिक तौर पर मंगलवार को जारी एक बयान में ये जानकारी दी गई है। 

उल्लेखनीय है कि एक साल पूर्व नवम्‍बर के पहले हफ्ते में 5.51 अरब डॉलर का निर्यात किया गया था। इस लिहाज से इस साल नवम्‍बर के पहले हफ्ते में इसमें 1.25 अरब डॉलर की वृद्धि दर्ज की गई है, जो कि फीसदी में ये आंकड़ा 22.47 फीसदी रहा है। एक वरिष्‍ठ अधिकारी ने बताया कि 1 से 7 नवम्‍बर के दौरान आयात 13.64 फीसदी बढ़कर 9.30 अरब डॉलर रहा, जो कि एक साल पहले इसी अवधि में 8.19 अरब डॉलर रहा था। हालांकि, आयात में पेट्रोलियम को छोड़कर अन्य सामानों का आयात 23.37 फीसदी बढ़ा है।

वहीं, व्‍यापार घाटे की यदि बात करें तो यह 2.55 अरब डॉलर रहा है। औषधि, रत्न एवं आभूषणों का निर्यात आलोच्य अवधि में क्रमश: 32 फीसदी बढ़कर 13.91 करोड़ डॉलर, 88.8 फीसदी बढ़कर 336.07 करोड़ डॉलर पर रहा। इसी प्रकार इंजीनियरिंग सामानों का निर्यात 16.7 फीसदी बढ़कर 21.51 करोड़ डॉलर पर पहुंच गया। इस दौरान अमेरिका, हांग कांग और सिंगापुर को निर्यात में क्रमश: 54 फीसदी, 176 प्रतिशत और 91 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है। 

error: Content is protected !!