Business News : ह्युंडई ने बाजार में उतारी नई मॉडल की आई-20 कार, इंटीरियर के चलते दीपावली में ग्राहकों की बनेगी पसंद

कानपुर (हि.स.)। दीपावली के त्योहार को देखते हुए ग्राहकों के लिए कार कम्पनियों ने अपने-अपने मॉडल उतार कर के ग्राहकों को अपनी ओर लुभाने के लिए तैयारी शुरू कर दी। जिसमें आज ह्युंडई कम्पनी ने अपनी 5 सीटर वाली नई आई-20 कार उतार कर बाजार में एक जोरदार इंट्री की है। जो कि छोटे परिवार वालों के लिए कम कीमत वाली बेहतर कार साबित होने वाली है। अब इस कार की लांचिंग के बाद अब ग्राहकों का इंतजार बाकी है।

अफीम कोठी स्थित तिरुपति ह्युंडई के जनरल मैनेजर शैलेन्द्र तिवारी ने बताया कि ह्युंडई कम्पनी ने आज आई-20 कार के चार पेट्रोल व दो डीजल मॉडल का एक नया अवतार ग्राहकों के लिए बाजार में उतार दिया है। जो कि दीपावली त्योहार में छोटी कार खरीदने वाले ग्राहकों के लिए एक नई सौगात के रूप में आई है। इस कार में पुरानी वाली आई-20 की अपेक्षा ज्यादा बदलाव कर दिए गए। जिसमें कि इसके अंदर के इंटीरियर को और ज्यादा ही सुसज्जित किया गया है।
कार का पार्किंग सेंसर से लेकर बैक कैमरा, म्यूजिक सिस्टम, हेड लैंप, टेल लाइट जो कि जेड के आकार में तब्दील की गई है। जो कि इस कार को और भी ज्यादा आकर्षण का केंद्र बना रही है। इस कार में पांच लोगों की बैठने की अच्छी सुविधा दी गई है। साथ ही दूर तक का सफर तय करने के लिए आरामदायक सीट व सामान रखने के लिए बड़ी डिग्गी भी दी गयी है। 
उन्होंने बताया कि इस कार कीमत की शुरुआत पेट्रोल सिग्मेंट में 6,79,000 रुपये से 11,17,900 तक रखी गई है। तो वहीं डीजल मॉडल में इसकी कीमत 8,19,000 से शुरू हो कर 10,59,000 रुपये तक होगी। ग्राहकों के लिए ये कार पेट्रोल में चार नए रूप में मिलेगी तो डीजल में दो मॉडल में शोरूम में उपलब्ध होगी। वैसे तो इस कार बुकिंग शुरू हो चुकी है और छोटी कार के रूप में अभी से ही लोकप्रियता बढ़ा रही है।हिन्दुस्थान समाचार/हिमांशु

error: Content is protected !!