Business :जोरदार बढ़त के साथ खुले घरेलू शेयर बाजार के दोनों सूचकांक
मुम्बई (हि.स.)। कारोबारी सप्ताह के पहले दिन शुरुआती सत्र में घरेलू शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक जोरदार बढ़त के साथ खुले।
सेंसेक्सऔर निफ्टी दोनों ही अपने ऑल टाइम हाई से ऊपर दिख रहे हैं। 200 सत्रों को बाद निफ्टी ने रिकॉर्ड ऊंचाई छुआ है। सुबह 09:05 बजे फिलहाल सेंसेक्स 584.09 यानी 1.39 प्रतिशत की बढ़त के साथ 42,477.15 के स्तर पर दिख रहा है, वहीं, निफ्टी 147.10 अंक यानी 1.20 प्रतिशत की बढ़त के साथ 12,410.65 के स्तर पर नजर आ रहा।
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों के बाद डाओ फ्यूचर्स 350 अंक ऊपर दिख रहा है। इधर एशिया में भी मजबूती देखने को मिल रही है। एसजीएक्स निफ्टी में 155 अंकों का जोरदार उछाल देखने को मिल रहा है। भारतीय बाजारों की नजर कल आने वाले बिहार नतीजों पर भी रहेगी।