Business गिरावट के बाद संभला बाजार, सेंसेक्स 255 और निफ्टी 82 अंक ऊपर बंद
मुम्बई (हि.स.)। कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन कल की भारी गिरावट के बाद घरेलू शेयर बाजार शुक्रवार को संभलता दिखा। \
बाजार बंद होने पर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 254.57 अंक ऊपर यानी 0.64 फीसदी की मजबूती के साथ 39,982.98 पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी 82.10 अंक यानी 0.70 फीसदी की बढ़त के साथ 11762.45 अंक पर बंद हुआ।
वहीं, मिडकैप 187 अंक चढ़कर 16,787 पर बंद हुआ है। हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में शानदार तेजी रही। निफ्टी के 50 शेयरों में से 39 शेयर में तेजी रही। सेंसेक्स के 30 में से 24 शेयरों में बढ़त रही। निफ्टी बैंक के 12 में से 11 शेयरों में तेजी रही।