CM Yogi 2

Brh : योगी ने साधा मसूद गाजी पर निशाना

सीएम ने कहा_आक्रांताओं का गुणगान करना देशद्रोह के समान

संवाददाता

बहराइच। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को मिहीपुरवा (मोतीपुर) तहसील का उद्घाटन किया। सुबह 10:48 बजे हेलीकॉप्टर से आगमन के बाद उन्होंने नव निर्मित तहसील भवन का लोकार्पण किया। इस दौरान अपने संबोधन में उन्होंने इतिहास को तोड़-मरोड़ कर प्रस्तुत करने वालों पर कड़ा प्रहार किया और सैयद सालार मसूद गाजी जैसे आक्रांताओं के महिमा मंडन की आलोचना की। मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत वीरों की भूमि है, जहां महाराजा सुहेलदेव जैसे योद्धाओं ने आक्रमणकारियों को पराजित किया। उन्होंने दो टूक कहा कि देश में आक्रांताओं का गुणगान करना देशद्रोह के समान है। उन्होंने जनता से अपील की कि वह अपने इतिहास को सही दृष्टिकोण से देखें और राष्ट्रभक्ति को प्राथमिकता दें।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने जिले को नए बाईपास की सौगात देते हुए कहा कि विकास कार्यों में कोई बाधा नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने बताया कि वर्ष 2017 से पहले जिले की जीडीपी छह हजार करोड़ रुपये थी, जो अब 25 हजार करोड़ रुपये के पार पहुंच चुकी है। इसके अलावा, उन्होंने महाराजा सुहेलदेव की स्मारक के शीघ्र उद्घाटन की भी घोषणा की।
मुख्यमंत्री ने बताया कि बहराइच की पहचान कतर्निया घाट वन्यजीव प्रभाग और महाराजा सुहेलदेव से है। उन्होंने कहा कि इको टूरिज्म को बढ़ावा देते हुए जिले में वन्यजीव संरक्षण और पर्यटन को और विकसित किया जाएगा। साथ ही, उन्होंने बताया कि जिले के एक लाख दस हजार लोगों को आवास मिल चुका है, जबकि सभी 1041 ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालय बन चुके हैं। कार्यक्रम के दौरान विधायक सरोज सोनकर, सांसद डॉक्टर आनंद गोंड, विधायक प्रतिनिधि आलोक जिंदल समेत अन्य जनप्रतिनिधि और जिलाधिकारी मोनिका रानी, एसपी राम नयन सिंह, सीडीओ मुकेश चंद्र, एडीएम गौरव रंजन श्रीवास्तव व एसडीएम अश्विनी कुमार मौजूद रहे।

यह भी पढें : ED की परफार्मेंस जानकर आप रह जाएंगे दंग!

नम्र निवेदन

सुधी पाठकों, आपको अवगत कराना है कि आपके द्वारा प्रेषित अनेक खबरें ‘हिंदुस्तान डेली न्यूज’ पोर्टल पर प्रकाशित की जाती हैं; किंतु सभी खबरों का लिंक ग्रुप पर वायरल न हो पाने के कारण आप कई बार अपनी तथा अन्य महत्वपूर्ण खबरों से वंचित रह जाते हैं। अतः आपसे अनुरोध है कि आप सीधे www.hindustandailynews.com पर जाकर अपनी खबरों के साथ-साथ पोर्टल पर प्रकाशित अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं। पोर्टल को और अधिक सूचनाप्रद तथा उपयोगी बनाने के लिए आपके सुझावों का स्वागत है। जानकी शरण द्विवेदी, संपादक-हिंदुस्तान डेली न्यूज, मो. 9452137310

error: Content is protected !!