Blp Cap : जानलेवा हमले में उम्र कैद
संवाददाता
बलरामपुर। जिले की एक अदालत ने सोमवार को हत्या के प्रयास में एक अभियुक्त को आजीवन कारावास व 50 हजार रुपए अर्थदण्ड की सजा सुनाई। यह जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि 13 मई 2017 को श्रीमती राना सिंह ने कोतवाली नगर थाने पर सूचना दी थी कि विशाल गुप्ता पुत्र कमल प्रसाद गुप्ता निवासी मोहल्ला पहलवारा द्वारा उसके पुत्र को गोली मारकर मरणासन्न कर दिया गया है। इस सूचना पर स्थानीय थाने पर सुसंगत धाराओं में अभियोग दर्ज कर उपनिरीक्षक रवींद्र कुमार रमन को सौंपी गई। उन्होंने साक्ष्य संकलन कर आरोप पत्र न्यायालय पर प्रेषित कर दिया। उन्होंने बताया कि सत्र परीक्षण के दौरान अपर सत्र न्यायाधीश ने अपर जिला शासकीय अधिवक्ता नवीन कुमार तिवारी के तर्कों को सुनकर तथा पत्रावली पर उपलब्ध साक्ष्यों का परिशीलन करते हुए बचाव व अभियोजन पक्ष के अधिवक्ताओं और गवाहों को सुनकर आरोपी को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास व 50 हजार रुपये का अर्थदण्ड की सजा सुनाई। अभियुक्त विशाल गुप्ता जनपद स्तर पर चिन्हित टॉप-टेन अपराधी है।
पिंजरे में फंस गई मादा तेंदुआ
जिले के जरवा कोतवाली क्षेत्र के दर्जन भर गांव में आतंक का पर्याय बनी मादा तेंदुआ आज तड़के वन विभाग द्वारा एक बाग में लगाए गए पिंजडे़ में कैद हो गई। ग्रामीणों की मांग पर हलौरा गांव में पिंजडा लगाया गया था। पिछले चार माह से हलोग, संग्रामपुर मेहंदिया, पडरौना, भोजपुर, पिपरा दुर्गा नगर, गणेशपुर, सददाडिहवा, पटोली, प्रेम नगर दुर्गापुर गांव में तेंदुए का आतंक बना हुआ था। तेंदुआ लगभग दर्जन भर निराश्रित मवेशियों को अपना निवाला बना चुका था। लगभग एक दर्जन बकरे-बकरियों को घर में घुसकर उठा ले गया था। गांवों में उसका इतना आतंक था कि बच्चों ने स्कूल जाना बंद कर दिया था। हलौरा निवासी अब्दुल कलाम व रफीव तेंदुए के हमले में घायल हो गए थे। ग्रामीणों की मांग पर लगभग एक माह पूर्व पिंजड़ा लगाया गया था। सोहेलवा वन्य जीव प्रभाग के डीएफओ डॉ एम सेम्मारन ने बताया कि पकड़ी गई तेंदुआ मादा है, जिसकी उम्र लगभग तीन वर्ष है। विभाग के उच्च अधिकारियों को सूचना दी गई है। शासन से प्राप्त निर्देशों के अनुरूप अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढें : नगालैंड की छात्रा UP में हुई ‘डिजिटल अरेस्ट’!
हमारी अन्य खबरों को सीधे पोर्टल पर जाकर भी पढ़ सकते हैं। इसके लिए क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
कलमकारों से ..
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com