Blp : हास्टल संचालन पर रोक, तीन निलंबित
बलरामपुर के एक मदरसे में चार दिन पूर्व हुई थी कक्षा दो के छात्र अयान की हत्या
जानकी शरण द्विवेदी
गोंडा। बलरामपुर जिले के तुलसीपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मदरसा जामिया नईमिया अरबी कॉलेज में कक्षा दो के छात्र अयान की हत्या के मामले में प्रधानाचार्य, शिक्षक व अनुचर को निलंबित करते हुए प्रशासन ने हॉस्टल संचालन पर अग्रिम आदेश तक रोक लगा दिया है। एसपी ने मामले की तकनीकी जांच के लिए एक समिति का गठन किया है। विवरण के अनुसार, तुलसीपुर स्थित जामिया नईमिया अरबी स्कूल के हास्टल परिसर में बीते गुरुवार को कक्षा दो के छात्र अयान की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई थी। जांच में पाया गया कि घटना के दौरान हास्टल का सीसीटीवी कैमरा बंद था। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी यशवंत मौर्य ने ने बताया कि जांच के दौरान सीसीटीवी कैमरा खराब पाया गया। लापरवाही बरतने पर प्रधानाचार्य नूर आलम, हॉस्टल की देखरेख करने वाले शिक्षक मोहम्मद अहमद को ड्यूटी से गायब रहने व अनुचर वारिस अली को निलंबित कर दिया गया है। हॉस्टल गेट पर कर्मचारी की व्यवस्था न होने, बाउंड्रीवाल ऊंची न होने, अग्निशमन यंत्र की व्यवस्था न होने, निगरानी समिति का गठन न होने, हॉस्टल के कमरों में सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था न होने, मदरसा व हॉस्टल का भवन अलग-अलग न होने तथा आगंतुक पंजिका न होने के चलते हॉस्टल का संचालन अग्रिम आदेश तक रोक दिया गया है। उन्होंने बताया कि टेक्निकल जांच में 15 अप्रैल के बाद से ही अधिकांश समय तक कैमरा बंद पाया गया। इस बीच एसपी विकास कुमार के निर्देश पर सीसीटीवी कैमरे की जांच के लिए टेक्निकल कमेटी का गठन किया गया है।
यह भी पढें : नशे के कारोबारी को सजा, 25000 जुर्माना
हमारी अन्य खबरों को सीधे पोर्टल पर जाकर भी पढ़ सकते हैं। इसके लिए क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
कलमकारों से ..
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com