Blp : श्रीमद् भागवत कथा सम्पन्न

भक्तों ने सुना कृष्ण-रुक्मिणी विवाह का प्रसंग

रोहित गुप्ता

उतरौला, बलरामपुर। स्थानीय कस्बे में आसाम रोड चौराहे पर स्थित पावन धाम पर आयोजित सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के समापन अवसर पर श्रद्धालु कृष्ण-रुक्मिणी विवाह प्रसंग में भाव-विभोर हो उठे। इस भव्य आयोजन का संयोजन आर.एस.वी. ग्रुप के चेयरमैन राधेश्याम वर्मा ने किया, जो अपनी मृदुभाषिता, परोपकार और समाजसेवा के लिए जाने जाते हैं। अयोध्या से पधारे युवा संत सर्वेश जी महाराज ने श्रीमद् भागवत महापुराण के दिव्य प्रसंगों का सजीव वर्णन किया। अंतिम दिन भगवान श्रीकृष्ण और माता रुक्मिणी के विवाह का कथा प्रसंग सुनकर श्रद्धालु भाव-विभोर हो गए। जैसे ही महाराज जी ने बताया कि किस प्रकार श्रीकृष्ण रुक्मिणी का हरण कर विधिवत विवाह करते हैं, पूरा पंडाल “राधे-राधे“ और “जय श्रीकृष्ण“ के जयघोष से गूंज उठा। सात दिवसीय इस धार्मिक आयोजन में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने सहभागिता की और दिव्य ज्ञान एवं आध्यात्मिक ऊर्जा का अनुभव किया। कथा स्थल पर रोज भक्तों का भारी हुजूम उमड़ा, जहां धर्म, आस्था और भक्ति का संगम देखने को मिला।

यह भी पढें : Gda : पूर्व प्रबंधक पर 34 लाख के गबन का आरोप

गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति
आयोजन के समापन पर राधेश्याम वर्मा ने श्रद्धालुओं, संत महात्माओं और अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि धर्म और समाज की सेवा ही जीवन का सबसे बड़ा उद्देश्य है। उन्होंने इस तरह के आयोजनों को आगे भी जारी रखने का संकल्प लिया, जिससे समाज में आध्यात्मिकता और सद्भाव को बढ़ावा मिल सके। यह आयोजन मात्र एक धार्मिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि संस्कृति, नैतिकता और धार्मिक मूल्यों को सुदृढ़ करने वाला आध्यात्मिक उत्सव बन गया। कथा स्थल पर भक्ति की अविरल धारा प्रवाहित हुई, जहां श्रद्धालु अपने सांसारिक दुखों को भूलकर प्रभु प्रेम में मग्न हो गए। इस सफल आयोजन ने उतरौला में धर्म और आस्था की अलख जगाते हुए श्रीमद् भागवत कथा के अमृतमय प्रवचनों के माध्यम से श्रद्धालुओं के हृदयों में भक्ति की ज्योति प्रज्ज्वलित कर दी। समारोह में अनेक सामाजिक, धार्मिक एवं राजनीतिक हस्तियां मौजूद रहीं, जिन्होंने कथा श्रवण कर धर्मलाभ अर्जित किया। मुख्य रूप से भाजपा प्रदेश सह प्रभारी लक्ष्मण सिंह, संघ के विभाग प्रचारक प्रवीण जी, गौरा विधायक प्रभात वर्मा के पिता ठाकुर प्रसाद वर्मा, ब्लॉक प्रमुख राकेश तिवारी, राम कृपाल शुक्ला, उमाकांत त्रिपाठी, भाजपा मंडल अध्यक्ष अनिल, देवी पाटन की किन्नर समाज की प्रतिनिधि मीणा किन्नर, विश्व हिंदू परिषद के संरक्षक गोपाल मोदनवाल सहित अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

यह भी पढें : Blp : दो कारों की भिड़ंत में पांच जख्मी, दो गंभीर

पोर्टल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h अथवा यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

कलमकारों से ..

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com

error: Content is protected !!