Blp : दो कारों की भिड़ंत में पांच जख्मी, दो गंभीर

रोहित गुप्ता

बलरामपुर। जिले के गैसड़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार दोपहर दो चौपहिया वाहनों की आमने-सामने भिड़ंत में पांच लोग घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया। हादसा थाना कोतवाली गैसड़ी क्षेत्र के ग्राम बसंतपुर मटेहना के पास हुआ। पुलिस सूत्रों ने बताया कि वाहन संख्या यूपी 47यू 7053 और एमएच 48एसी 1348 की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों कारें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। इस दुर्घटना में इकौना निवासी अनूप गुप्ता, उनकी पत्नी रेखा गुप्ता और आठ वर्षीय पुत्र ऋषभ घायल हो गए। वहीं, दूसरी कार में सवार गैसड़ी निवासी चालक खलीलुल्लाह भी चोटिल हो गए। अनूप गुप्ता अपने ससुराल पचपेड़वा से इकौना लौट रहे थे, जबकि खलीलुल्लाह तुलसीपुर से गैसड़ी की ओर जा रहे थे। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गैसड़ी ले जाया गया, जहां अधीक्षक डॉ. अरविंद कुमार ने रेखा गुप्ता और खलीलुल्लाह की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक बलजीत कुमार राव पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और दुर्घटना स्थल का जायजा लिया। पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त कारों को कब्जे में ले लिया है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। समाचार लिखे जाने तक किसी भी पक्ष की ओर से तहरीर नहीं दी गई थी।

यह भी पढें : आज फिर डोली म्यांमार की धरती, हजार मरे

पोर्टल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h अथवा यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

कलमकारों से ..

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com

error: Content is protected !!