Blp : खाकी के हनक से दुखी युवक का आत्मदाह

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। देवीपाटन मण्डल के बलरामपुर जिले में खाकी वर्दी की हनक से पीड़ित एक और युवक ने बुधवार को दिन दहाड़े कलेक्ट्रेट परिसर में आत्मदाह का प्रयास किया। हालांकि मौके पर मौजूद सुरक्षा कर्मचारियों की तत्परता से उसे सकुशल बचा लिया गया। आरोप है कि स्थानीय थाने पर कार्यरत विपक्षियों ने पीड़ित का रास्ता अवरुद्ध करके उसकी निजी भूमि पर जबरन रास्ता सृजित करने का दबाव बनाया तथा प्रकरण में कई बार स्थानीय थाने की पुलिस एवं जिले के उच्च पुलिस अधिकारियों से मिलकर अपनी पीड़ा व्यक्त करने के पश्चात भी उसे न्याय नहीं मिला। परिणाम स्वरूप कथित रूप से स्थानीय पुलिस के पक्षपात पूर्ण रवैए से आहत होकर उसने मौत को गले लगाने का प्रयास किया। जिलाधिकारी ने प्रकरण की मजिस्ट्रीयल जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही दोषियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर गुण्डा एक्ट के तहत कार्यवाही करने को कहा है। बीते 24 अक्तूबर 2023 को गैंडास बुजुर्ग के तत्कालीन थानाध्यक्ष की प्रताड़ना से तंग आकर एक युवक द्वारा फेसबुक पर लाइव आकर आत्मदाह कर लिए जाने के बाद जिले में एक वर्ष के अंदर पुलिसिया आतंक से पीड़ित किसी युवक द्वारा इस प्रकार का कदम उठाए जाने की यह दूसरी घटना है।

आइए, जानते हैं पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार, रेहरा बाजार थाना क्षेत्र के सोनपुर निवासी राजू पुत्र सुधई बुधवार को दोपहर करीब 12 बजे बलरामपुर कलेक्ट्रेट पहुंचा और अपने खाकी वर्दीधारी विपक्षियों कन्हई व गुरुचरन निवासी गण सोनपुर की प्रताड़ना तथा स्थानीय पुलिस पर पक्षपात पूर्ण रवैये का आरोप लगाते हुए दिन दहाड़े पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने का प्रयास किया। मौके पर मौजूद सुरक्षा कर्मचारियों की तत्परता से उसे सकुशल बचा लिया गया। बाद में मौके पर मौजूद अधिकारियों ने उसकी समस्या सुनकर न्याय दिलाने का भरोसा दिया। पीड़ित राजू ने जिलाधिकारी को शपथ पत्र के साथ जो शिकायत पत्र सौंपा है, वह खाकी वर्दी और अराजक तत्वों के बीच मजबूत गठजोड़ का जीता-जागता नमूना है। राजू ने अपने सशपथ बयान में कहा है कि उसके विपक्षियों कन्हई तथा गुरुचरन द्वारा सार्वजनिक मार्ग पर अवैध कब्जा करके उसका आवागमन अवरुद्ध कर दिया गया है तथा उसकी निजी जमीन पर जबरन कब्जा कर रास्ता निकालने का प्रयास किया जा रहा है। कन्हई स्थानीय थाने पर चौकीदार है तथा उसका भाई गुरुचरन यहीं पर कांस्टेबल है। (हालांकि हिंदुस्तान डेली न्यूज के छानबीन में पता चला है कि गुरुचरन होमगार्ड है तथा डायल 112 का वाहन चालक है।) राजू ने स्थानीय थाने पर मामले की बार-बार शिकायत की। उसने दो बार पुलिस अधीक्षक बलरामपुर से भी मिलकर अपनी शिकायत दर्ज करायी थी। इसके बाद भी पुलिस द्वारा मामले में कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई।

इसलिए किया गया आत्मदाह का प्रयास

परिणाम स्वरूप अत्यन्त व्याकुल एवं क्षुब्ध होकर पीड़ित बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुंचा और विपक्षी पुलिस कर्मियों के साथ स्वयं को खत्म कर लेने की बात कहते हुए आत्मघाती प्रयास किया, जिसे तत्काल ही कलेक्ट्रेट के सुरक्षा कर्मचारियों द्वारा रोका गया और मौके पर मौजूद अधिकारियों द्वारा उसकी बात को सुना गया। पीड़ित के अनुसार, चूंकि विपक्षीगण स्थानीय थाने पर ही तैनात हैं। इसलिए बार-बार पुलिस के आलाधिकारी से फरियाद करने के बाद भी उसकी शिकायत नहीं सुनी जा रही है। उसका रास्ता अवरुद्ध कर दिया गया है तथा शिकायत करने पर पुलिस द्वारा उल्टा उसी का ही उत्पीड़न किया जा रहा है। गुरुचरन डायल 112 पर ड्यूटी करता है। जब भी उसके द्वारा डायल 112 पुलिस को सूचित किया जाता है तो पुलिस कोई कार्यवाही करने के बजाय उल्टा उसी को प्रताड़ित और अपमानित करती है।

डीएम ने दिए मजिस्ट्रीयल जांच के आदेश

जिलाधिकारी अरविंद सिंह ने घटना का संज्ञान लेते हुए मामले की जांच के लिए मजिस्ट्रीयल इंक्वायरी गठित कर दी गई है और दोषियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई का आदेश दिया है। जिलाधिकारी ने माननीय उच्च न्यायालय द्वारा याचिका संख्या 4161/2023 दिनांक 25.05.2023 को हरवीर बनाम उप्र राज्य व अन्य में पारित आदेश के क्रम में मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन द्वारा निर्गत शासनादेश संख्या-72/2024/129पी0/छः-पु0 -6-2024- 6-6099/114/2023 दिनांक 21 जून 2024 के क्रम में आदेश पारित करते हुए सख्त निर्देश दिया है कि किसी भी व्यक्ति की प्राइवेट भूमि पर पुलिस द्वारा कब्जा नहीं किया अथवा कराया जाएगा। यदि माननीय हाईकोर्ट तथा मुख्य सचिव के आदेश का अनुपालन नहीं किया जाता है तो संबंधित पुलिस अधिकारी-कर्मचारी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि घटना के लिए दोषी किसी भी व्यक्ति को, चाहे वह पुलिस विभाग में ही क्यों न हो, कानून के तहत दण्डित किया जाएगा।

गत वर्ष भी एक युवक कर चुका है आत्मदाह

बताते चलें कि बीते 24 अक्तूबर 2023 को गैंडास बुजुर्ग के तत्कालीन थानाध्यक्ष पवन कुमार कन्नौजिया की प्रताड़ना से तंग आकर एक दलित राम बुझारत द्वारा फेसबुक पर लाइव आकर आत्मदाह कर लिया गया था। केजीएमयू लखनऊ में उपचार के दौरान 30 अक्तूबर 2023 को उसकी मौत हो गई थी। स्थानीय थाने पर उसकी पत्नी कुसुमा ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी, जिसकी विवेचना गैर जनपद से हो रही है। इस बीच उच्च न्यायालय की लखनऊ खंडपीठ के आदेश पर उप्र शासन के अपर मुख्य सचिव (गृह) दीपक कुमार ने सतर्कता अधिष्ठान की पुलिस महानिरीक्षक मंजिल सैनी की अध्यक्षता में एक विशेष जांच टीम गठित करते हुए मामले की गहन जांच का आदेश दिया है। टीम में बहराइच के अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव तथा गोंडा के अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) राधेश्याम राय को सदस्य बनाया गया है। इस टीम ने आज बलरामपुर के गैंडास बुजुर्ग पहुंचकर जांच शुरू कर दी।

यह भी पढें : गोंडा के संभागीय खाद्य नियंत्रक निलंबित

हमारी अन्य खबरों को सीधे पोर्टल पर जाकर भी पढ़ सकते हैं। इसके लिए क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

कलमकारों से ..

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान

error: Content is protected !!