Blp : योगी ने किया मंदिर में दर्शन पूजन
संवाददाता
बलरामपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को सुबह मां पाटेश्वरी देवी के मंदिर में दर्शन-पूजन किया और गौशाला में गायों के साथ कुछ समय गुजारा और उन्हें गुड़ खिलाया। सीएम योगी जब भी बलरामपुर आते हैं, वे मां पाटेश्वरी के दर्शन जरूर करते हैं। मुख्यमंत्री अलग-अलग जिलों के दौरे पर हैं। बृहस्पतिवार के उन्होंने बहराइच और गोंडा जिले में कई कार्यक्रम व बैठकों में हिस्सा लिया और जनसभा को संबोधित किया। मुख्यमंत्री योगी ने जिले में कई और कार्यक्रमों में भी हिस्सा लिया। मुख्यमंत्री योगी ने गायों और बछड़ों को गुड़ खिलाया और उन्हें पुचकारा।

यह भी पढें : बलरामपुर को CM ने दिया बहुत बड़ा तोहफा!
नम्र निवेदन
सुधी पाठकों, आपको अवगत कराना है कि आपके द्वारा प्रेषित अनेक खबरें ‘हिंदुस्तान डेली न्यूज’ पोर्टल पर प्रकाशित की जाती हैं; किंतु सभी खबरों का लिंक ग्रुप पर वायरल न हो पाने के कारण आप कई बार अपनी तथा अन्य महत्वपूर्ण खबरों से वंचित रह जाते हैं। अतः आपसे अनुरोध है कि आप सीधे www.hindustandailynews.com पर जाकर अपनी खबरों के साथ-साथ पोर्टल पर प्रकाशित अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं। पोर्टल को और अधिक सूचनाप्रद तथा उपयोगी बनाने के लिए आपके सुझावों का स्वागत है। जानकी शरण द्विवेदी, संपादक-हिंदुस्तान डेली न्यूज, मो. 9452137310