79a

Blp : देवीपाटन मेले को लेकर योगी का निर्देश

रोहित गुप्ता

बलरामपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को मां पाटेश्वरी देवी शक्तिपीठ, तुलसीपुर में चैत्र नवरात्रि राजकीय मेला 2025 की तैयारियों की समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने बलरामपुर की विकास योजनाओं की भी समीक्षा की। जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री को जनसमस्याओं से अवगत कराया, जिस पर उन्होंने अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि मेले में श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री ने बैठक में कहा कि मां पाटेश्वरी देवी शक्तिपीठ श्रद्धालुओं की आस्था का महत्वपूर्ण केंद्र है, जहां चैत्र नवरात्रि के दौरान लाखों श्रद्धालु आते हैं। उनकी सुरक्षा और सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए प्रशासन को अभी से तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढें : अयोध्या के साहित्य उत्सव में क्या बोले योगी

मुख्यमंत्री के निर्देश:

  • मेले में पर्याप्त सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था की जाए।
  • एनाउंसमेंट सिस्टम की समुचित व्यवस्था हो।
  • स्वच्छता अभियान को प्राथमिकता दी जाए, सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूर्ण प्रतिबंध हो।
  • महिला सुरक्षा और चेंजिंग रूम की विशेष व्यवस्था की जाए।
  • श्रद्धालुओं के आवागमन के लिए परिवहन निगम से समन्वय कर पर्याप्त बसें चलाई जाएं।

महाकुंभ की तरह पुलिस का व्यवहार हो उत्कृष्ट

मुख्यमंत्री ने कहा कि महाकुंभ में देश-विदेश से आए श्रद्धालुओं ने यूपी पुलिस के व्यवहार की सराहना की थी। उन्होंने निर्देश दिया कि चैत्र नवरात्रि मेले में भी पुलिसकर्मियों का व्यवहार ऐसा हो कि श्रद्धालुओं का दिल जीत ले। मुख्यमंत्री ने कहा कि आध्यात्मिक पर्यटन को बढ़ावा दिया जाए, जिससे आस्था आजीविका का भी माध्यम बन सके। उन्होंने महाकुंभ और रामायण से जुड़े वीडियो व पौराणिक डिस्प्ले चलाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने बताया कि 25 मार्च को सरकार के आठ वर्ष पूरे हो रहे हैं। इस अवसर पर 25 से 27 मार्च तक विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जाए, जिसमें स्थानीय कलाकारों, युवाओं, महिलाओं और उद्यमियों को जोड़ा जाए। मुख्यमंत्री ने बाढ़ प्रबंधन को लेकर अधिकारियों को अभी से तैयारियां शुरू करने के निर्देश दिए, ताकि समय पर आवश्यक कदम उठाए जा सकें।

यह भी पढें :  नगर पालिका के घपलों घोटालों की होगी जांच

विश्वविद्यालय के लोगो और वेबसाइट का लोकार्पण

मुख्यमंत्री ने बैठक के दौरान मां पाटेश्वरी राज्य विश्वविद्यालय, बलरामपुर के लोगो और वेबसाइट का लोकार्पण किया। उन्होंने विश्वविद्यालय के निर्माण कार्यों की प्रगति की जानकारी भी प्राप्त की। इस अवसर पर महंत देवीपाटन मंडल मिथलेश नाथ योगी, विधायक पल्टूराम, कैलाश नाथ शुक्ल, राम प्रताप वर्मा, एमएलसी साकेत मिश्र, जिला पंचायत अध्यक्ष आरती तिवारी, डीआईजी देवीपाटन मंडल, मंडलायुक्त शशि भूषण लाल सुशील, डीएम पवन अग्रवाल, एसपी विकास कुमार, एडीएम (वित्त एवं राजस्व), एडीएम (न्यायिक) समेत अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

79

यह भी पढें : इलाहाबाद हाईकोर्ट के इस फैसले पर भड़कीं केंद्रीय मंत्री

नम्र निवेदन

सुधी पाठकों, आपको अवगत कराना है कि आपके द्वारा प्रेषित अनेक खबरें ‘हिंदुस्तान डेली न्यूज’ पोर्टल पर प्रकाशित की जाती हैं; किंतु सभी खबरों का लिंक ग्रुप पर वायरल न हो पाने के कारण आप कई बार अपनी तथा अन्य महत्वपूर्ण खबरों से वंचित रह जाते हैं। अतः आपसे अनुरोध है कि आप सीधे www.hindustandailynews.com पर जाकर अपनी खबरों के साथ-साथ पोर्टल पर प्रकाशित अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं। पोर्टल को और अधिक सूचनाप्रद तथा उपयोगी बनाने के लिए आपके सुझावों का स्वागत है। जानकी शरण द्विवेदी, संपादक-हिंदुस्तान डेली न्यूज, मो. 9452137310

error: Content is protected !!