Blp : ब्लड बैंक की अनुपलब्धता से त्रस्त कस्बे को मिली राहत
विधायक ने फीता काटकर किया ब्लड बैंक का उद्घाटन, अब नहीं भटकेंगे मरीज
संवाददाता
उतरौला, बलरामपुर। स्थानीय कस्बे में एक और आधुनिक ब्लड बैंक की सुविधा मिल गई है। विधायक राम प्रताप वर्मा ने रविवार को फीता काटकर न्यू बलरामपुर चैरिटेबल ब्लड एंड कंपोनेंट सेंटर का उद्घाटन किया। ब्लड बैंक की शुरुआत के साथ ही रक्तदान शिविर भी आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। उद्घाटन समारोह में संस्था के निदेशक राकेश श्रीवास्तव, डॉ. मुबीन सिद्दीकी और डॉ. प्रियांशी श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि और अन्य आगंतुकों का शॉल, प्रतिमा और पुष्पगुच्छ देकर अभिनंदन किया। विधायक राम प्रताप वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि अब क्षेत्र के लोगों को रक्त के लिए जनपद मुख्यालय या अन्य जनपदों की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। उतरौला मंडल की सबसे पुरानी तहसील होने के बावजूद यहां ब्लड बैंक की कमी लंबे समय से महसूस की जा रही थी, जिसे अब इस नई पहल से पूरा कर लिया गया है।
यह भी पढें: Blp : भाजपा स्थापना दिवस पर याद किए गए मुखर्जी
उन्होंने कहा कि राकेश श्रीवास्तव, डॉ. मुबीन सिद्दीकी और डॉ. प्रियांशी श्रीवास्तव की इस पहल से यह ब्लड बैंक क्षेत्र के लोगों के लिए एक वरदान साबित होगा। विधायक ने आमजन से अपील की कि ज्यादा से ज्यादा लोग स्वेच्छा से रक्तदान करें ताकि ज़रूरतमंदों को समय पर रक्त मिल सके और किसी की जान बचाई जा सके। ब्लड बैंक के निदेशक मंडल ने बताया कि संस्थान पूरी तरह से अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है, जिससे क्षेत्रवासियों को तत्काल और सुरक्षित रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सकेगी। डॉ. रहीम सिद्दीकी ने भी कहा कि अब लोगों को ब्लड की आवश्यकता के समय दूर नहीं जाना पड़ेगा और उन्हें समय रहते उचित सहायता मिल सकेगी।
यह भी पढें: UP : तीसरी शादी के लिए उठाया खौफनाक कदम
कार्यक्रम का संचालन मास्टर अब्दुर्रहमान सिद्दीकी ने किया। वरिष्ठ भाजपा नेता अनूप चंद गुप्ता ने ब्लड बैंक की शुरुआत करने के लिए संस्थान के समस्त सदस्यों का आभार व्यक्त किया और इस सामाजिक पहल की सराहना की। इस अवसर पर पूर्व सीएमओ डॉ. केबी गुप्ता, डॉ. एस. भारती, पूर्व नगर पालिका प्रत्याशी एजाज मलिक, देवानंद गुप्ता, फणीन्द्र गुप्ता, अंसार खान, सीमाब ज़फर, डॉ. नक़वी, डॉ. अली हैदर, रोहित राज, डॉ. ग़ुलाम अंसारी, फिरोज़ खान, महेन्द्र प्रताप सिंह, डॉ. एस.सी. शर्मा, संजय गुप्ता सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। यह ब्लड बैंक न सिर्फ स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती देगा, बल्कि क्षेत्र में स्वास्थ्य सुरक्षा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी माना जा रहा है।
यह भी पढें: राजस्थान रॉयल्स ने घर में ही तोड़ी पंजाब किंग्स की अपराजेय रफ्तार
पोर्टल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h अथवा यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
कलमकारों से: तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी (प्रधान संपादक) मोबाइल- 9452137310 E-Mail : hindustandailynews1@gmail.com