BJP सह संगठन महामंत्री भवानी सिंह का कोरोना से निधन

उत्तर प्रदेश में कोरोना विकराल हो चुका है। तमाम वीआईपी भी खुद को नहीं बचा पा रहे हैं। एक हफ्ते में तीन विधायकों की मौत के बाद बुधवार को भाजपा के प्रदेश सह संगठन महामंत्री भवानी सिंह का कोरोना से निधन हो गया। भवानी सिंह की हालत बिगड़ने के बाद लखनऊ पीजीआई से एयर एम्बुलेंस से सोमवार को हैदराबाद भेजा गया था। 

 भवानी सिंह के निधन पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शोक जताते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी, उत्तर प्रदेश के सह-संगठन महामंत्री श्री भवानी सिंह जी के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है। उनका जाना संगठन के लिए अपूरणीय क्षति है। ईश्वर पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें। ॐ शांति ! 

error: Content is protected !!