राजनीतिक दलों को सौंपी गई सूची, आपत्ति दर्ज करने की अंतिम तारीख तय
रिवीजन के तहत मृत और पलायन कर चुके वोटरों के नाम Bihar Voter List से होंगे डिलीट
राज्य डेस्क
पटना। Bihar Voter List रिवीजन के दौरान चुनाव आयोग ने बड़ा कदम उठाने का संकेत दिया है। स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (एसआईआर) की प्रक्रिया के तहत करीब 65.2 लाख मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाए जा सकते हैं। इसमें वे मतदाता शामिल हैं जो या तो दिवंगत हो चुके हैं, स्थायी रूप से कहीं और पलायन कर चुके हैं या जिनके नाम एक से अधिक जगह दर्ज पाए गए हैं।
आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, Bihar Voter List में करीब 22 लाख मतदाता मृत पाए गए हैं। वहीं, 7 लाख वोटरों का नाम एक से ज्यादा स्थानों पर मिला है। इसके अलावा, लगभग 35 लाख वोटर अन्य जगहों पर प्रवास कर चुके हैं। करीब 1.2 लाख मतदाताओं का गणना फॉर्म अब तक नहीं मिला है। इस तरह कुल मिलाकर 65.2 लाख नाम Voter List से हटाने की प्रक्रिया शुरू हो सकती है।
Bihar Voter List रिवीजन के तहत मृत और पलायन कर चुके वोटरों के नाम होंगे डिलीट
चुनाव आयोग के अनुसार, इस बार की Bihar Voter List संशोधन प्रक्रिया काफी सघन और डिजिटल तरीके से की जा रही है। अब तक राज्य के 7.23 करोड़ मतदाताओं ने इस प्रक्रिया में भाग लिया है। आयोग ने जानकारी दी कि बिहार के 99.86 प्रतिशत मतदाता कवर किए जा चुके हैं और उनके फॉर्म ऑनलाइन अपलोड भी कर दिए गए हैं।
बचे हुए प्रपत्रों और बीएलओ की रिपोर्ट का डिजिटलीकरण 1 अगस्त 2025 तक पूरा कर लिया जाएगा। प्रारूप मतदाता सूची 1 अगस्त को प्रकाशित की जाएगी। जिन योग्य मतदाताओं का नाम किसी कारणवश सूची में नहीं जुड़ पाया है, उन्हें 1 सितंबर तक नामांकन के लिए मौका दिया जाएगा।
राजनीतिक दलों को सौंपी गई सूची, आपत्ति दर्ज करने की अंतिम तारीख तय
आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि फॉर्म न भरने वाले, मृतक और स्थायी रूप से प्रवास कर चुके मतदाताओं की सूची राज्य के सभी 12 प्रमुख राजनीतिक दलों के साथ साझा की जा चुकी है। यह सूची 20 जुलाई को सभी दलों को सौंपी गई थी ताकि किसी भी त्रुटि को 1 अगस्त को प्रकाशित होने वाली प्रारूप Voter List में सुधारा जा सके।
चुनाव आयोग ने बताया कि 1 अगस्त से 1 सितंबर तक कोई भी निर्वाचक या राजनीतिक दल ERO फॉर्म भरकर आपत्ति दर्ज कर सकता है। इस दौरान कोई भी योग्य मतदाता अपने नाम को Bihar Voter List में जुड़वाने या गलत नाम को हटवाने का आवेदन दे सकता है।
यह भी पढें: 25 साल की लड़कियां चार जगह मुंह मार चुकी होती हैं-Aniruddhacharya का विवादित बयान
सियासी हलचल तेज, विपक्ष ने उठाए सवाल
Bihar Voter List से इतने बड़े पैमाने पर नाम हटाने की प्रक्रिया ने राज्य की राजनीति में हलचल पैदा कर दी है। विपक्षी दलों ने सवाल उठाया है कि कहीं यह प्रक्रिया पक्षपातपूर्ण तरीके से तो नहीं की जा रही है। विपक्ष का कहना है कि चुनाव आयोग को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि किसी भी पात्र मतदाता का नाम गलती से मतदाता सूची से न हटे।
दूसरी ओर, सत्तारूढ़ दलों ने इस रिवीजन प्रक्रिया का स्वागत किया है और कहा है कि इससे मतदाता सूची अधिक पारदर्शी और त्रुटिरहित बनेगी। आयोग का दावा है कि यह पूरा अभियान सभी राजनीतिक दलों की सहमति और निगरानी में संचालित किया जा रहा है।
डिजिटलाइजेशन और पारदर्शिता पर जोर
चुनाव आयोग ने इस बार Bihar Voter List रिवीजन में तकनीक का अधिकतम इस्तेमाल किया है। डिजिटलीकरण की वजह से मतदाताओं के डेटा का मिलान करना आसान हुआ है। आयोग का कहना है कि इस अभियान का मकसद फर्जी या डुप्लीकेट वोटरों को हटाना और केवल योग्य मतदाताओं को सूची में शामिल करना है।
आयोग ने स्पष्ट किया है कि हर योग्य नागरिक को Bihar Voter List में नाम दर्ज कराने का पर्याप्त समय और मौका दिया जा रहा है। बीएलओ और निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी शिकायत पर तुरंत कार्रवाई की जाए।
अगले चुनावों पर असर पड़ने की संभावना
इतने बड़े पैमाने पर नाम हटाने की संभावना को देखते हुए राजनीतिक विश्लेषक मानते हैं कि आने वाले चुनावों पर इसका सीधा असर पड़ सकता है। विपक्षी दलों ने आशंका जताई है कि ग्रामीण क्षेत्रों में नाम हटाने से वास्तविक मतदाता वोट देने से वंचित हो सकते हैं।
यह भी पढें: Aadhaar QR Code से फर्जी पहचान का पर्दाफाश, जानिए UIDAI की नई ट्रिक
पोर्टल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h अथवा यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
नम्र निवेदन: सुधी पाठकों, आपको अवगत कराना है कि आपके द्वारा प्रेषित अनेक खबरें ‘हिंदुस्तान डेली न्यूज’ पोर्टल पर प्रकाशित की जाती हैं; किंतु सभी खबरों का लिंक ग्रुप पर वायरल न हो पाने के कारण आप कई बार अपनी तथा अन्य महत्वपूर्ण खबरों से वंचित रह जाते हैं। अतः आपसे अनुरोध है कि आप सीधे www.hindustandailynews.com पर जाकर अपनी खबरों के साथ-साथ पोर्टल पर प्रकाशित अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं। पोर्टल को और अधिक सूचनाप्रद तथा उपयोगी बनाने के लिए आपके सुझावों का स्वागत है। जानकी शरण द्विवेदी, संपादक-हिंदुस्तान डेली न्यूज, मो. 9452137310
