Bbk : फर्जीवाड़ा में SDO समेत तीन अधिकारी निलंबित
संवाददाता
बाराबंकी। उपभोक्ता की शिकायत का फर्जी निस्तारण करने के मामले में बिजली विभाग के एसडीओ समेत तीन अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है। यह 24 घंटे में दूसरी बड़ी कार्रवाई है। इससे पहले, बुधवार शाम को फतेहपुर के अधिशासी अभियंता को निलंबित किया गया था। ताजा मामला हैदरगढ़ डिवीजन से जुड़ा है। दून्दीपुर गांव निवासी वहीदुल हसन सिद्दीकी ने 19 दिसंबर को अपने खराब विद्युत मीटर को बदलवाने के लिए शिकायत दर्ज कराई थी। लेकिन उनका आरोप है कि अधिकारियों ने बिना मीटर बदले ही कागजी कार्रवाई कर शिकायत को निस्तारित दिखा दिया। जब इस गड़बड़ी की जानकारी पॉवर कॉरपोरेशन के चेयरमैन को दी गई, तो मामले की जांच कराई गई। जांच में उपभोक्ता की शिकायत सही पाए जाने पर एसडीओ हैदरगढ़ रिजवान सिद्दीकी, जेई भिलवल उपकेंद्र आनंद मतोलिया और जीएमपी मीटर दिलीप को लापरवाही और गलत रिपोर्ट देने का दोषी मानते हुए तत्काल निलंबित कर दिया गया। इसके साथ ही, इन अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। अधीक्षण अभियंता राजबाला ने स्पष्ट किया कि उपभोक्ताओं की शिकायतों का निस्तारण पारदर्शी तरीके से किया जाएगा और किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
यह भी पढें : कुएं में डूबने से दो सगे भाइयों की मौत
हमारी अन्य खबरों को सीधे पोर्टल पर जाकर भी पढ़ सकते हैं। इसके लिए क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
कलमकारों से ..
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com