Sunday, December 14, 2025
Homeमंडलबस्ती मंडलBasti News : CMO आफिस का कर्मचारी कोरोना संक्रमित, कार्यालय सील

Basti News : CMO आफिस का कर्मचारी कोरोना संक्रमित, कार्यालय सील

संवाददाता

बस्ती। जिले में मंगलवार को तीन मरीज संक्रमित मिले हैं। इसमें सीएमओ कार्यालय में तैनात संविदा कर्मी भी शामिल है। कार्यालय को सैनेटाइज कराने के बाद बंद करा दिया गया। पॉजिटिव संविदा कर्मी के साथ आईडीएसपी में काम करने वाले व अन्य कर्मियों की कोरोना की जांच कराई जा रही है। इसी के साथ जिले में कुल मरीजों की संख्या 378 हो गई है। 341 डिस्चार्ज और 15 की मौत हो चुकी है। आईडीएसपी में तैनात संविदा कर्मी पिछले कुछ दिनों से बीमार था। सोमवार को उन्होंने जिला अस्पताल स्थित ट्रूनेट से कोरोना की जांच कराई। देर रात रिपोर्ट पॉजिटिव मिली। मंगलवार को उन्हें मेडिकल कॉलेज बस्ती में भर्ती करा दिया गया। जिला अस्पताल से संविदा कर्मी के घर पहुंची जिला अस्पताल की टीम ने परिवार के लोगों का सैम्पल लिया।

RELATED ARTICLES

Most Popular