Tuesday, January 13, 2026
Homeमंडलबस्ती मंडलBasti News : 25 नए कोरोना मरीज मिले, अदालतों में अवकाश

Basti News : 25 नए कोरोना मरीज मिले, अदालतों में अवकाश

संवाददाता

बस्ती। उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में कोरोना का कहर जारी है। सोमवार को बीआरडी मेडिकल कॉलेज से 25 नए पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट आई है। इसमें हियुवा जिला प्रभारी के अलावा बैंक, कलेक्ट्रेट कर्मी तथा पालिकाध्यक्ष शामिल हैं। इस प्रकार जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 547 पहुंच गई है। कैली में भर्ती 11 मरीजों की तीसरी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। अब तक कुल 373 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। जिले में मृतकों की संख्या 18 तो एक्टिव मरीजों की संख्या 156 हो गई है। उक्त की पुष्टि डीएम आशुतोष निरंजन ने की है। इधर कलेक्ट्रेट में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद जिला जज ज्ञान प्रकाश तिवारी ने दीवानी के सभी न्यायालय व कार्यालय सप्ताह भर के लिए बंद कर दिए हैं, जबकि डीएम ने राजस्व व चकबंदी विभाग के सभी अदालतें अगले आदेश तक बंद रखने का आदेश दिया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular