Tuesday, January 13, 2026
Homeमंडलबस्ती मंडलBasti News : 10 बैंक कर्मचारियों समेत 35 नए कोरोना मरीज मिले

Basti News : 10 बैंक कर्मचारियों समेत 35 नए कोरोना मरीज मिले

संवाददाता

बस्ती। एचडीएफसी बैंक के दस कर्मचारी, एक साल की मासूम सहित 35 की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिले हैं। जिला अस्पताल के दो व सीएचसी रुधौली का एक कर्मी भी संक्रमित मिला है। एक बैंक कर्मी के माता-पिता और दो ग्राहक की भी रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। बस्ती में पॉजिटिव केस की संख्या बढ़कर 510 हो गई है। 17 की मौत हो चुकी है। पुरानी बस्ती की एक वर्षीय बालिका जिला अस्पताल में भर्ती थी। फोड़े के ऑपरेशन से पूर्व ट्रूनेट से बालिका की जांच कराई गई थी। रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
एचडीएफसी बैंक में दो कर्मियों के पॉजिटिव पाए जाने के बाद रैंडम सैम्पलिंग में दस स्टॉफ, एक स्टॉफ के माता-पिता तथा दो ग्राहक की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। जिला अस्पताल व सीएचसी रुधौली के एक-एक कर्मी की भी रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। शहर के हवेली खास के रहने वाले भाई-बहन भाई संक्रमित मिले हैं। इनके पिता का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। कप्तानगंज ब्लॉक के जसईपुर गांव में पति-पत्नी और एक युवक पॉजिटिव मिला है। कुदरहा ब्लॉक के टयूठा गांव में एक युवक व नौ साल का मासूम संक्रमित मिला है। इसी ब्लॉक के बेलहवा गांव की एक युवती पॉजिटिव मिली है। पैकोलिया थाने के चंदाखुद निवासी व्यक्ति, बनकटी ब्लॉक के कबराखास के व्यक्ति, आवास विकास कॉलोनी के वरिष्ठ अधिवक्ता के पुत्र व बुजुर्ग महिला, सरयू नहर कॉलोनी की बुजुर्ग, श्रीपालपुर वाल्टरगंज का युवक, बाईपास रोड निवासी महिला व एक युवक, जलेबीगंज, पैकोलिया निवासी युवती, सदर ब्लॉक के निपनिया गांव का एक युवक पॉजिटिव मिला है।

RELATED ARTICLES

Most Popular