Tuesday, January 13, 2026
Homeमंडलबस्ती मंडलBasti News : विद्युत विभाग के अवर अभियंता संग बदसलूकी

Basti News : विद्युत विभाग के अवर अभियंता संग बदसलूकी

संवाददाता

बस्ती। जिले के पैकोलिया थाना क्षेत्र के करनपुर सेंगर गांव में विद्युत विभाग के अवर अभियंता के साथ बदसलूकी का मामला प्रकाश में आया है। अवर अभियंता के तहरीर पर पुलिस ने ग्राम प्रधान सहित दो लोगों के विरुद्ध अपशब्दों का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी देने की धारा में मुकदमा दर्ज किया है। बभनान के अवर अभियंता रविशंकर यादव ने तहरीर में आरोप लगाया है कि करनपुर सेंगर गांव में 25 केवी का ट्रांसफार्मर जलने के कारण विद्युत व्यवस्था प्रभावित हो गई थी। दूसरा ट्रांसफार्मर उसी स्थान पर लगवाया जा रहा था कि चंदन सिंह व ग्राम प्रधान सोनू तिवारी ने सरकारी कार्य मे बाधा उत्पन्न करते हुए अपशब्द कहे। प्रभारी निरीक्षक पैकोलिया शिवाकांत मिश्र ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular