Tuesday, January 13, 2026
Homeमंडलबस्ती मंडलBasti News : मुंबई से लौटे दो युवकों की तालाब में डूबकर...

Basti News : मुंबई से लौटे दो युवकों की तालाब में डूबकर मौत

संवाददाता

बस्ती। जिले के पैकोलिया थाने के पेड़ार गांव में बारिश के दौरान मंगलवार को तालाब में नहाने उतरे दो युवकों की डूबने से मौत हो गई। ग्रामीणों ने दोनों युवकों का शव तालाब से निकाला। पुलिस ने पंचनामा कर शव परिजनों को सौंप दिया। गांव के दो युवकों की मौत से क्षेत्र में मातम है। इसमें एक युवक लॉकडाउन के दौरान मुंबई से लौटा था तो दूसरा किराना की दुकान चलाता था। पैकोलिया थाने के पेड़ार निवासी उबैर अहमद (22) पुत्र जुबैर अहमद और मेराज अहमद (25) पुत्र वकार अहमद मंगलवार को हो रही बरसात के दौरान दिन में 11 बजे स्नान करने के लिए तालाब में उतरे। तालाब उबैर अहमद के घर के पास है। तालाब में स्नान करने की जानकारी परिजनों को भी थी। करीब दो घंटे तक वापस न आने पर परिजनों ने खोज शुरू किया। ग्रामीण तालाब में उतरे तो दोनों का शव मिला। गांव के दो युवकों के डूब कर मौत होने से गांव में चीख-पुकार मच गई। प्रधान व अन्य ने इसकी जानकारी पैकोलिया पुलिस को दी। पुलिस ने शव का पंचनामा किया और परिजनों को सौंपा दिया।

Basti News : मुंबई से लौटे दो युवकों की तालाब में डूबकर मौत
RELATED ARTICLES

Most Popular