Tuesday, January 13, 2026
Homeमंडलबस्ती मंडलBasti News : मनरेगा में लापरवाही पर पांच BDO को नोटिस

Basti News : मनरेगा में लापरवाही पर पांच BDO को नोटिस

संवाददाता

बस्ती। डीएम/जिला कार्यक्रम समन्वयक मनरेगा आशुतोष निरंजन ने परसरामपुर, कुदरहा, बनकटी, साऊंघाट तथा गौर के कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा/बीडीओ को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए स्पष्टीकरण तलब किया है। इन अधिकारियों को भेजे गए पत्र में उन्होंने कहा है कि कोविड-19 के कारण लॉकडाउन की अवधि में काफी संख्या में प्रवासी गांव में आए हैं। शासन द्वारा उन्हें रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ग्राम पंचायतों में अधिक से अधिक कार्य कराने के निर्देश दिए गए हैं। समीक्षा में पाया गया है कि परसरामपुर में 107 ग्राम पंचायतों में से 72, कुदरहा में 78 ग्राम पंचायतों में से 42, बनकटी में 92 ग्राम पंचायतों में से 50, साऊंघाट में 87 ग्राम पंचायतों में से 42 तथा गौर ब्लॉक में 111 ग्राम पंचायतों में से केवल 63 ग्राम पंचायतों में कार्य चल रहा है। सभी कार्यक्रम अधिकारियों को पूर्व में यह भी निर्देश दिया गया था कि ऐसी ग्राम पंचायतें जहां दो दिन में कार्य समाप्त हो रहा है, वहीं नियमित अनुश्रवण करके मास्टर रोल समय से निर्गत कर दिया जाए। इसके बावजूद ऐसा नहीं किया गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular