Tuesday, January 13, 2026
Homeमंडलबस्ती मंडलBasti News : थाने में घूमता रहा संक्रमित आरक्षी, SO ने लिखाई...

Basti News : थाने में घूमता रहा संक्रमित आरक्षी, SO ने लिखाई FIR

संवाददाता

बस्ती। वाल्टरगंज थाने के एक कोरोना पॉजीटिव सिपाही की लापरवाही पुलिस पर भारी पड़ सकती है। उसने अपना कोरोना टेस्ट कराने के बाद भी खुद को क्वारंटाइन में नहीं रखा। वह थाने में इधर उधर घूमता रहा। ऐसे में पूरे वाल्टरगंज थाने में कोरोना के संक्रमण की आशंका बढ गई है। कोविड-19 की जांच के बाद क्वारंटाइन के नियमों की अनदेखी करने वाले थाने के सिपाही अरविद यादव के खिलाफ खुद थानाध्यक्ष दिनेश कुमार सरोज ने मुकदमा दर्ज कराया है। प्रकरण की जांच एसआइ ऋषिदेव यादव को सौंपी गई है। वाल्टरगंज थाने में तैनात सिपाही अरविद यादव ने 16 जुलाई को जिला अस्पताल में कोविड-19 की जांच कराई थी। लेकिन इसकी जानकारी उन्होंने थाने पर किसी को नहीं दी। थानाध्यक्ष दिनेश कुमार सरोज के अनुसार जांच कराने के उपरांत नियमानुसार सिपाही को क्वारंटाइन होना चाहिए था, मगर सिपाही ने लापरवाही की। 22 जुलाई को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बाद थाने से उसे कोरोना प्रोटोकॉल के साथ अस्पताल भेज दिया गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular