अक्टूबर के दूसरे पखवारे में बच्चे को जन्म देगी 15 साल की लड़की
संवाददाता
बस्ती। पंद्रह साल की गैंगरेप पीड़िता की कोख से ही अब यह तय हो सकेगा कि दुनिया में आने वाले नवजात का पिता कौन है। इसी साल 13 जून 2021 को जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र में सामने आए इस सनसनीखेज प्रकरण में मुकदमा दर्ज होने के समय पीड़िता करीब पांच माह की गर्भवती थी। किशोरी की जान खतरे में न पड़े, इसलिए गर्भपात नहीं हो सका। गैंगरेप के आरोप में गांव के तीन युवकों को जेल भेजा जा चुका है। किशोरी के गर्भ में पल रहे बच्चे का पिता है, इसका पता डीएनए जांच से ही चल सकेगा। कप्तानगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली किशोरी के साथ गैंगरेप की घटना से पहले उसके अभिभावक भी अनजान थे। जून 2021 के दूसरे सप्ताह में दिक्कत होने पर परिजन उसे अस्पताल ले गए तो पता चला कि वह गर्भवती है। तभी उसने बताया कि 5 जनवरी 2021 को सिवान में जब वह घास काटने गई थी तो गांव के तीन युवकों ने उसके साथ दुष्कर्म किया था। उनके डर से वह चुप रही और इसकी जानकारी किसी को नहीं दी। इसके बाद पीड़िता के पिता ने पुलिस में तहरीर दी थी। पुलिस ने गांव के ही रहने वाले बृजेश निषाद, गोरख व प्रदीप के खिलाफ गैंगरेप, धमकाने व पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया। आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया गया। पीड़िता का मेडिकल कराया गया तो उसके पेट में पल रहा गर्भ 20 सप्ताह का बताया गया। पुलिस के अनुसार पीड़ित पक्ष ने गर्भपात कराने से मना कर दिया। लिहाजा जिला महिला अस्पताल की चिकित्सक की देखरेख में अब पीड़िता की रूटीन चेकअप कराई जा रही है। अक्तूबर के दूसरे पखवारे में प्रसव की तारीख डॉक्टर ने दी है।
हमारी अन्य खबरों को पढ़ने के लिए www.hindustandailynews.com पर क्लिक करें।
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310
