Tuesday, January 13, 2026
Homeउत्तर प्रदेशBasti News : कैंसर पीड़िता बुजुर्ग मिली कोरोना पॉजिटिव

Basti News : कैंसर पीड़िता बुजुर्ग मिली कोरोना पॉजिटिव

संवाददाता

बस्ती। कैंसर पीड़िता बुजुर्ग कोरोना पॉजिटिव मिली है। महिला सल्टौआ ब्लॉक के पिपरा संसारपुर गांव की रहने वाली है। उनका सैम्पल केजीएमयू लखनऊ में तीन जुलाई को लिया गया था। रविवार को वहां से रिपोर्ट जिले पर आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। परिवार के और लोगों को क्वारंटीन कराया जा रहा है। पीड़िता की हालत ठीक बताई जा रही है। कोरोना पॉजिटिव 68 वर्षीय महिला ने कुछ समय पहले केजीएमयू में ब्रेस्ट कैंसर का ऑपरेशन कराया है, वहीं पर उनका इलाज चल रहा है। इलाज कर रहे चिकित्सकों ने आठ जून को उनकी कोरोना की जांच कराई थी, जिसकी रिपोर्ट निगेटिव मिली थी। इसी क्रम में तीन जुलाई को उनका दूसरी बार सैम्पल लिया गया था। बताया जा रहा है कि शनिवार को महिला लखनऊ इलाज के लिए गई थी तथा रविवार भोर में ही वह बस्ती पहुंची थी। इधर सीएमओ कार्यालय को रिपोर्ट मिलने के बाद उनकी तलाश शुरू कर दी गई थी। सूचना पीएचसी सल्टौआ पर भी दी गई। सल्टौआ पीएचसी की टीम उनके गांव पहुंची तथा उन्हें मेडिकल कॉलेज में शिफ्ट कराया।

RELATED ARTICLES

Most Popular