Basti News:सड़क हादसे में भाई की मौत, दों बहनें घायल
संवाददाता
बस्ती। जिले के लालगंज थानान्तर्गत महादेवा-महुली मार्ग पर मथौली गांव के पास बोलेरो और टेंपो की आमने-सामने की टक्कर में दो लोग घायल हो गए और एक की मौत हो गई। घायलों को डायल 112 की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। उधर मौका देखकर बोलेरो चालक फरार हो गया।
मंगलवार की रात करीब नौ बजे के बाद लालगंज थाना क्षेत्र के मेहनौना गांव निवासी लालचंद, उनकी दोनों बहनें रागिनी और राजकुमारी छोटे भाई मोनू के देईसाड़ स्थित ससुराल में आयोजित मुंडन संस्कार में शामिल होकर लौट रही थीं। रिजर्व किया हुआ टेंपो अभी मथौली के पास पहुंचा था कि महादेवा की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही बोलोरो ओवरटेक के चक्कर में उससे भिड़ गई। हादसे में घायल तीनों लोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी लाया गया। हालत गंभीर देख लालचंद (50) पुत्र सुमेर निवासी मेहनौना, रागिनी और राजकुमारी पत्नी रंजीत निवासी कोतवाली संतकबीरनगर को डायल 112 की सहायता से जिला अस्पताल बस्ती पहुंचाया गया। लालचंद की हालत गंभीर देख मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया। गोरखपुर ले जाते समय रास्ते में लालचंद की मौत हो गई। वह घर पर खेतीबाड़ी करते थे। इस बाबत प्रभारी निरीक्षक लालगंज ब्रह्मा गौड़ ने बताया कि चालक घटनास्थल के करीब बोलेरो छोड़ कर भाग गया। गाड़ी कब्जे में लेते हुए अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। फरार टेंपो चालक की तलाश की जा रही है।
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
मोबाइल – 9452137310