Wednesday, January 14, 2026
Homeमंडलबस्ती मंडलBasti News:शाखा प्रबंधक सहित दो पर धोखाधड़ी का मुकदमा

Basti News:शाखा प्रबंधक सहित दो पर धोखाधड़ी का मुकदमा

संवाददाता

बस्ती। सेंट्रल बैंक आफ इंडिया की परशुरामपुर शाखा में एक खाताधारक के खाते से दूसरे खाते में धोखाधड़ी कर रकम ट्रांसफर करने के मामले में पुलिस ने शाखा प्रबंधक सहित दो के विरुद्ध धोखाधड़ी व रकम हड़पने की धारा में मुकदमा दर्ज किया है। विवेचना वरिष्ठ उप निरीक्षक कन्हैया पांडेय को सौंपी गई है। परशुरामपुर थाना क्षेत्र के अरजानीपुर गांव की रहने वाली आमिना बानो ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि परशुरामपुर स्थित सेंट्रल बैंक में उनका खाता है। आरोप लगाया कि 13 जून को उनके खाते से 30 हजार रुपये बिना उनकी जानकारी के शाखा प्रबंधक द्वारा आदित्य इलेक्ट्रानिक के खाते में ट्रांसफर कर दिया गया और धोखाधड़ी कर रकम निकाल कर हड़प लिया। पुलिस, आमिना की तहरीर पर शाखा प्रबंधक और थाना क्षेत्र के दुखेड़ी गांव निवासी आदित्य इलेक्ट्रानिक के प्रोपराइटर सूर्य प्रकाश गुप्ता के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना कर रही है।

यह भी पढ़ें : माह के अंत तक जिले में आ सकती है कोरोना वैक्सीन

RELATED ARTICLES

Most Popular