Wednesday, January 14, 2026
Homeमंडलबस्ती मंडलBasti News:बंद मिले 16 धान क्रय केंद्रों को नोटिस जारी

Basti News:बंद मिले 16 धान क्रय केंद्रों को नोटिस जारी

संवाददाता

बस्ती। जिला प्रशासन के निर्देश पर दो दिन हुए जिले के सभी धान खरीद केंद्रों के भौतिक सत्यापन में कुल 16 धान क्रय केंद्र बंद पाए गए। डीएम आशुतोष निरंजन ने डिप्टी आरएमओ गोरखनाथ को सभी केंद्र प्रभारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश जारी किया है। एसडीएम, तहसीलदार व अन्य अधिकारियों की टीम ने 28 व 29 अक्टूबर को जिले के सभी 121 धान क्रय केंद्रों का निरीक्षण किया। इसमें पीसीएफ के 8, यूपीपीसीयू के 2 व पंजीकृत सहकारी समितियों के 6 समेत कुल 16 धान क्रय केंद्र बंद पाए गए थे। डिप्टी आरएमओ गोरखनाथ ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार धान क्रय केंद्र केवल रविवार और सार्वजनिक अवकाश में बंद रह सकते हैं। बाकी कार्य दिवस में किसी भी स्थिति में क्रय केंद्र बंद नहीं रहना चाहिए इसलिए सभी क्रय केंद्र प्रभारियों से इसका कारण पूछा गया है। संतोषजनक उत्तर न पाए जाने पर इनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

मंडी में खुला पांचवा खरीद केंद्र

इस बीच नवीन मंडी समिति अमौली में कृषि उत्पादन मंडी समिति का पांचवां खरीद केंद्र शुरू कर दिया गया। केंद्र का उद्घाटन करते हुए डीडीए मृत्युंजय राम ने बताया कि किसानों की सुविधा के लिए पहले से ही मंडी में चार धान क्रय केंद्र संचालित किए जा रहे हैं। इसमें तीन क्रय केंद्र खाद्य एवं रसद विभाग व एक केंद्र भारतीय खाद्य निगम का है। इस पांचवें केंद्र से किसानों को धान बेचने में काफी सहूलियत मिलेगी। इस केंद्र पर मंगलवार को 75 किसानों ने अपने रजिस्ट्रेशन पेपर के साथ क्रय प्रभारी जर्नादन प्रसाद पांडेय से संपर्क किया। मंडी सचिव राजितराम वर्मा, एसएमआई संजय कुमार जायसवाल, सुभाष सिंह, धीरेंद्र पांडेय, रमेशचंद्र ओझा, जर्नादन प्रसाद व अन्य किसान मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular